Weather Update : मध्य प्रदेश समेत इन पांच राज्यों में जमकर बरसेंगे बदरा, मौसम विभाग ने जारी किया रेड अलर्ट

Weather Update : देश के कई राज्यों में पिछले कई दिनों से लगातार बारिश हो रही है। कई राज्यों में लगातार हो रही बारिश के चलते बाढ़ की

  •  
  • Publish Date - August 4, 2024 / 10:42 PM IST,
    Updated On - August 4, 2024 / 10:42 PM IST

नई दिल्ली : Weather Update : देश के कई राज्यों में पिछले कई दिनों से लगातार बारिश हो रही है। कई राज्यों में लगातार हो रही बारिश के चलते बाढ़ की स्थिति निर्मित हो गई है। वहीं मौसम विभाग ने लोगों की चिंता बढ़ाने वाला अपडेट दिया हैं और कहा है कि, बारिश का यह सिलसिला अभी जारी रहेगा। हालांकि, दिल्ली-एनसीआर के लोगों के लिए राहत भरी खबर है। मौसम की स्थिति पर आईएमडी के वैज्ञानिक डॉ. नरेश कुमार ने कहा कि दिल्ली-NCR में अगले 2 दिन बारिश नहीं होगी। उन्होंने कहा, ‘मॉनसून अपने सक्रिय चरण में है। पश्चिमी मध्य प्रदेश, पूर्वी राजस्थान, गुजरात, गोवा और महाराष्ट्र में अत्यधिक भारी वर्षा होने के आसार हैं। इसे लेकर हमारी ओर से रेड अलर्ट भी जारी किया गया है।’

यह भी पढ़ें : Marathi Actress Sexy Video : मराठी एक्ट्रेस का ये वीडियो उड़ा देगा आपकी नींद, बोल्डनेस देख अरमानों पर काबू नहीं कर पा रहे फैंस 

एमपी में होगी जमकर बारिश

Weather Update :  मौसम विभाग के अनुसार, मध्य प्रदेश में भारी बारिश का दौर आज भी जारी रहा। लगातार हो रही बारिश से अनेक स्थानों पर बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं। इसका सर्वाधिक असर बुंदेलखंड और विंध्य अंचल में देखा गया, जहां लगातार बारिश से सभी नदी नाले उफान पर हैं। वर्षाजनित 2 अलग-अलग हादसों में 13 बच्चों की जान चली गई। सागर जिले में मॉनसून के मेहरबान होने से झमाझम बारिश का दौर जारी है। पिछले 24 घंटे के दौरान जिले में 4 इंच से अधिक औसत बारिश दर्ज की गई। इसके चलते शहर के अनेक स्थानों पर जलभराव की स्थिति बन गई है। रीवा जिले में पिछले चौबीस घंटों के दौरान अनेक स्थानों पर झमाझम बारिश का दौर जारी है। इसके चलते यहां की प्रमुख नदी बीहर उफान पर बह रही है, तो वहीं अनेक नदी नाले भी उफान पर है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp