There will be heavy rain in the next 24 hours, alert issued for 8 districts.

अगले 24 घंटों में होगी जोरदार बारिश, 8 जिलों के लिए अलर्ट जारी…

अगले 24 घंटों में होगी जोरदार बारिश, 8 जिलों के लिए अलर्ट जारी : There will be heavy rain in the next 24 hours, alert issued for 8 districts.

Edited By :  
Modified Date: July 16, 2023 / 07:02 PM IST
,
Published Date: July 16, 2023 7:02 pm IST

नई दिल्ली । देश के कई इलाकों में जोरदार बारिश हो रही है। दिल्ली, उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में तो बारिश ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए है। देश के कई इलाकों में बाढ़ जैसी स्थिती बन गई है। इसी बीच मौसम विभाग ने बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है। IMD वैज्ञानिक उमाशंकर दास ने कहा आगामी 24 घंटों में भारी बारिश की संभावना है। हमने 8 ज़िलों के लिए ऑरेंज और 11-12 ज़िलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है।  राज्य में भारी बारिश होने की संभावना के बीच राज्य के विशेष राहत कमिश्नर (एसआरसी) ने सभी जिलों के जिलाधिकारियों व सभी म्यूनिसिपल कमिश्नरों को पत्र लिखा है।

यह भी पढ़े :  दिल्ली के मुख्यमंत्री को शर्म आनी चाहिए, बीजेपी अध्यक्ष बोले – उनके कारण महिला की मौत हो गई…

उन्होंने इस पत्र में 19 जुलाई तक पूरे राज्य में भारी बारिश होने की संभावना को ध्यान में रखते हुए सतर्क रहने की हिदायत दी है। इस पत्र में विशेष राहत कमिश्नर प्रदीप्त जेना ने भारी बारिश के कारण जलभराव की स्थिति उत्पन्न होने पर निचले इलाके में रहने वाले लोगों को सुरक्षित स्थानों पर स्थानांतरित करने के लिए कहा गया है। इसी तरह बारिश के पानी के निष्कासन के लिए पंप का इस्तेमाल करने व ड्रेनों को साफ रखने के लिए कहा गया है।