नई दिल्ली। भारतीय रेलवे आज इतिहास लिखने वाला है। दरअसल अपनी सेवाओं और तकनीकी को और ज्यादा विस्तार करने एक बड़ा प्रयोग करने जा रहा है। जिसे देखकर आप कुछ समय के लिए सहम जाएंगे। आज रेलवे दो ट्रेनों को फुल स्पीड में टक्कर कराएगा।
यह भी पढ़ें: अवैध संंबंध के शक में पति ने पत्नी और बेटे को उतारा मौत के घाट, अब चढ़ा पुलिस के हत्थे
ये जानकार आपको भी यकीन नहीं होगा लेकिन आज होने दो ट्रेनों की भीषण टक्कर की पटकथा पहले ही लिखी जा चुकी है। बता दें कि एक ट्रेन में खुद रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव मौजूद होंगे तो दूसरी में रेलवे बोर्ड के चेयरमेन। ये जानकार आप सोच में पड़ गए होंगे कि ऐसा कैसे हो सकता है।
यह भी पढ़ें: पहले दलित RTI एक्टिविस्ट को बेरहमी से पीटा, फिर पिला दिया मूत्र, पुलिस ने पांच आरोपियों को किया गिरफ्तार, 5 फरार
तो आपको बता दें कि रेलवे आज स्वदेशी ट्रेन टक्कर सुरक्षा टेक्नोलॉजी ‘कवच’ का परीक्षण करेगा। इसमें दो ट्रेनें करीब 160 किलोमीटर की रफ्तार के साथ आमने सामने दिशा से एक दूसरे की ओर बढ़ेगी। रेलवे अधिकारियों ने इस बात की जानकारी दी है। बताया कि यह परीक्षण सिकंदराबाद में किया जाएगा। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव सनतनगर-शंकरपल्ली मार्ग पर सिस्टम के परीक्षण का हिस्सा बनने के लिए सिकंदराबाद पहुंचेंगे।
यह भी पढ़ें: PM आवास योजना के तहत घर बनाने के लिए गरीबों को मिलेगा 50 हजार रुपए अतिरिक्त, इस राज्य की सरकार ने लिया बड़ा फैसला
इस तरह करेगा काम
बता दें कि रेल मंत्रालय ने कई साल की रिसर्च के बाद आज इस पर परीक्षण कर इतिहास रचने वाला है। वहीं आज रेवले की नई टेक्नोलॉजी डेवलेप होगी। रेल मंत्रालय ‘जीरो एक्सीडेंट’ के लक्ष्य को प्राप्त करने में यह टेक्नोलॉजी रेलवे की मदद करेगी। रेलवे अधिकारियों का कहना है कि लाल सिग्नल पार होते ही ट्रेन में अपने आप ब्रेक लग जाएगा। साथ ही, पांच किलोमीटर के दायरे में सभी ट्रेन बंद हो जाएंगी। इसके अलावा पीछे से आने वाली ट्रेन को भी कवच बचा लेगा।
यह भी पढ़ें: गरीबों को हर माह 1 रुपए में मिलेगा 1 किलो दाल, खाद्य सुरक्षा योजना के तहत इस राज्य की सरकार ने लिया फैसला
भारतीय रेलवे द्वारा विकसित इस कवच टेक्नोलॉजी को दुनिया की सबसे सस्ती स्वचालित ट्रेन टक्कर सुरक्षा प्रणाली माना जा रहा है। इससे रेल हादसे पर पूरी तरह से लगाम लगेगा। वहीं लोग बेखौफ होकर सुरक्षित यात्रा कर सकेंगे।