नई दिल्ली। दिसंबर 2021 में कुछ प्रमुख बदलाव होने वाले हैं, जो आपके बजट और वित्तीय स्थिति से जुड़े हैं। इन फेरबदल से बड़े स्तर पर लोग प्रभावित होंगे।
पढ़ें- पाकिस्तान का जासूस पकड़ा गया. 2-3 सालों से चला रहा था टायर की दुकान.. हो सकते हैं कई खुलासे
भारतीय स्टेट बैंक का क्रेडिट कार्ड रखते हैं? अगर हां, तब अगले महीने से इससे खरीदारी करना आपके लिए महंगा हो जाएगा। दरअसल, अब हर परचेज पर 99 रुपए देना पड़ेगा। साथ ही टैक्स भी लागू होगा। यह रकम प्रोसेसिंग शुल्क के तौर पर ली जाएगी। अभी और किसी बैंक ने इस चीज की शुरुआत नहीं की है।
पढ़ें- ISIS ने गौतम गंभीर को तीसरी बार दी जान से मारने की धमकी, कहा- ‘हमारे जासूस सब खबर रखते हैं’
पंजाब नेशनल बैंक ने एक दिसंबर, 2021 से नई ब्याज दरें लागू करने का फैसला कर लिया है। बैंक के इस निर्णय से खाताधारकों को झटका लगेगा। दरअसल, पहले तक सेविंग अकाउंट में सालाना ब्याज दर 2.90 थी, जो कि नई व्यवस्था के तहत 2.80 फीसदी होगी।
को आधार कार्ड से लिंक करना जरूरी है। अगर आप यह काम नहीं करते हैं, तब आपके कई काम अटक सकते हैं। मसलन आपका अगर आपने यह काम न किया तब आपके खाते में कंपनी की ओर से आने वाला कॉन्ट्रिब्यूशन रोक दिया जाएगा।
पढ़ें- त्रिपुरा नगर निकाय चुनावों में भाजपा का दबदबा, आमबासा की 15 में से 12 सीट पर बीजेपी की जीत
माचिस के दाम बढ़ने वाले हैं। इसकी कीमत 14 साल बाद दोगुनी होगी। एक दिसंबर से एक माचिस की डिब्बी के लिए दो रुपए खर्चने पड़ेंगे, जबकि अब तक यह एक रुपए में मिल जाया करती थी। वैसे, इससे पहले साल 2007 में माचिस के दाम 50 पैसे से बढ़ाकर एक रुपए किए गए थे। बता दें कि साल 1950 में एक माचिस की डिब्बी पांच पैसे में आती थी। 10 साल बाद यानी कि 1960 में इसका दाम 10 पैसे हो गया। फिर 1970 में यह 15 पैसे में आने लगी, जबकि 1980 में यह 25 पैसे की हो गई। आगे 1994 में इसका दाम 50 पैसे हो गया, जो साल 2008 आते-आते एक रुपए हो गया।
पढ़ें- कर्नाटक के मेडिकल कॉलेज में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 306 पहुंचा, 1822 की सांसें अटकीं
गैस के दाम हर माह एक तारीख को बदलते हैं। सरकारी तेल कंपनियां इसी डेट को एलपीजी सिलेंडर के दाम का रिव्यू करती हैं। चूंकि, कोरोना का नया स्ट्रेन ओमीक्रॉन मिला है। अफ्रीका के अलावा दुनिया भर के बाकी मुल्कों में इसे लेकर चिंता का माहौल है। इस बीच, कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट आ गई। माना जा रहा है कि एक दिसंबर के रिव्यू में एलपीजी सिलेंडर के दाम कम किए जा सकते हैं।
रफी ऐट 100 : जब मोहम्मद रफी से कहा गया…
15 mins agoअज्ञात लोगों के खिलाफ भाजपा नेता रवि पर हमले की…
25 mins ago