नई दिल्ली। Shivraj Singh Video : लोकसभा और राज्यसभा में मानसून सत्र चल रहा है। जहां विपक्ष लगातार एनडीए सरकार को घेरने का काम कर रही है। तो वहीं आज राज्यसभा में एमएसपी के मुद्दे पर काफी हंगामा देखने को मिला। समाजवादी पार्टी के सांसद रामजी लाल सुमन ने सरकार से सवाल किया कि सरकार किसानों को एमएसपी कब तक देगी? इसका जवाब केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने दिया। उन्होंने कहा कि किसान हमारे लिए भगवान के जैसे हैं और किसान की सेवा करना हमारे लिए पूजा करने की तरह है। वहीं जैसे ही शिवराज सिंह ने बोलना शुरू कर दिया तो उन्होंने यूपीए सरकार के कारनामों की ही पोल खोल के रख दी।
कृषि भारतीय अर्थव्यवस्था की रीढ़ है और किसान उसकी आत्मा हैं।
किसान की सेवा हमारे लिए भगवान की पूजा है। pic.twitter.com/oczoMviPXr
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) July 26, 2024
Shivraj Singh Video : प्रश्नकाल के दौरान समाजवादी पार्टी (सपा) के सांसद रामजी लाल सुमन ने 12 जुलाई 2000 को किसानों की समस्याओं पर बनी कमेटी की बैठकों के ब्यौरे को लेकर सवाल किया। इसके जवाब में कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि किसान हमारे लिए भगवान की तरह है और किसान की सेवा हमारे लिए पूजा जैसी है। उन्होंने कहा कि इस समिति का गठन तीन उद्देश्यों- एमएसपी उपलब्ध कराने और व्यवस्था को पारदर्शी बनाने के साथ कृषि मूल्य को अधिक स्वायत्तता और कृषि वितरण प्रणाली के लिए सुझाव देने के लिए।
विपक्ष घड़ियाली आंसू बहा रहा है, आंकड़े इसके गवाह है।
आदरणीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी के नेतृत्व में फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य ( MSP ) में अभूतपूर्व वृद्धि की गई है। pic.twitter.com/mMDcldfwql
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) July 26, 2024
कृषि मंत्री ने कहा कि समिति की 22 बैठकें हो चुकी हैं। समिति जो सिफारिश देगी, उस पर विचार किया जाएगा। इस पर रामजी लाल सुमन ने कहा कि ये अनिश्चचितता का वातावरण है। ये कब दूर होगा। ये जो किसान को भगवान बता रहे हैं, इनको किसानों से कोई लेना-देना नहीं है। सीधा जवाब दीजिए कि आप एमएसपी को कानूनी दर्जा देना चाहते हैं या नहीं देना चाहते। बचिए मत। इसके बाद सभापति जगदीप धनखड़ ने कहा कि राम, शिव से सवाल पूछ रहे हैं। जवाब में शिवराज ने कहा कि एमएसपी की दरें किसान को ठीक दाम देने के लिए लगातार बढ़ाई गई है। ये गलत आरोप लगा रहे हैं। सरकार की छह सूत्रीय रणनीति है।
वर्ष 2004-05 से 2013-14 के बीच में केवल 6.29 लाख मीट्रिक टन दलहन खरीदी जाती थी। माननीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी के नेतृत्व में हमारी सरकार में 1.70 करोड़ मीट्रिक टन दलहन की खरीदी हो रही है। pic.twitter.com/SpG17Gswfs
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) July 26, 2024
शिवराज ने उत्पादन बढ़ाने से लेकर लागत घटाने तक के उपाय गिनाए और कहा कि हमें किसान विरोधी कहा जा रहा है। पीएम नरेंद्र मोदी से बड़ा किसान हितैषी कोई है नहीं। उचित दाम देने के लिए समिति की रिपोर्ट आएगी तब हम कार्रवाई करेंगे। लेकिन तब तक हम चुप नहीं बैठे हैं। उन्होंने फसलों के एमएसपी के दाम बढ़ाए जाने के आंकड़े गिनाए और कहा कि इन 23 फसलों के दाम देख लीजिए। इस दौरान विपक्ष के सदस्यों ने हंगामा शुरू कर दिया। शिवराज ने कहा कि जब सुरजेवालाजी की सरकार हुआ करती थी, उससे दोगुने एमएसपी दिए हैं नरेंद्र मोदी की सरकार ने। हम किसान के हित में लगातार फैसले लेते जा रहे हैं।
बदायूं मे दादी और पोती की सिर कुचलकर हत्या
47 mins ago