Shivraj Singh Video in Parliament | Shivraj Singh on MSP | Monsoon Session of Parliament 2024 Live

Shivraj Singh Video : जब सदन में ‘रामजी’ चले ‘शिव’राज को घेरने..! MSP मुद्दे पर बनी हंगामे की स्थिति, कृषि मंत्री ने यूं जवाब देकर लूट ली वाहवाही..

Shivraj Singh Video in Parliament : जैसे ही शिवराज सिंह ने बोलना शुरू कर दिया तो उन्होंने यूपीए सरकार के कारनामों की ही पोल खोल के रख दी।

Edited By :   Modified Date:  July 26, 2024 / 05:52 PM IST, Published Date : July 26, 2024/4:34 pm IST

नई दिल्ली। Shivraj Singh Video : लोकसभा और राज्यसभा में मानसून सत्र चल रहा है। जहां विपक्ष लगातार एनडीए सरकार को घेरने का काम कर रही है। तो वहीं आज राज्यसभा में एमएसपी के मुद्दे पर काफी हंगामा देखने को मिला। समाजवादी पार्टी के सांसद रामजी लाल सुमन ने सरकार से सवाल किया कि सरकार किसानों को एमएसपी कब तक देगी? इसका जवाब केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने दिया। उन्होंने कहा कि किसान हमारे लिए भगवान के जैसे हैं और किसान की सेवा करना हमारे लिए पूजा करने की तरह है। वहीं जैसे ही शिवराज सिंह ने बोलना शुरू कर दिया तो उन्होंने यूपीए सरकार के कारनामों की ही पोल खोल के रख दी।

read more : Rain Alert in Madhya Pradesh : प्रदेश में पानी बना ‘काल’..! पिछले 24 घंटे से राजधानी समेत कई जिलों में हो रही बारिश, इन जगहों के लिए चेतावनी जारी 

सपा सांसद के सवालों पर शिवराज का जवाब

Shivraj Singh Video : प्रश्नकाल के दौरान समाजवादी पार्टी (सपा) के सांसद रामजी लाल सुमन ने 12 जुलाई 2000 को किसानों की समस्याओं पर बनी कमेटी की बैठकों के ब्यौरे को लेकर सवाल किया। इसके जवाब में कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि किसान हमारे लिए भगवान की तरह है और किसान की सेवा हमारे लिए पूजा जैसी है। उन्होंने कहा कि इस समिति का गठन तीन उद्देश्यों- एमएसपी उपलब्ध कराने और व्यवस्था को पारदर्शी बनाने के साथ कृषि मूल्य को अधिक स्वायत्तता और कृषि वितरण प्रणाली के लिए सुझाव देने के लिए।

कृषि मंत्री ने कहा कि समिति की 22 बैठकें हो चुकी हैं। समिति जो सिफारिश देगी, उस पर विचार किया जाएगा। इस पर रामजी लाल सुमन ने कहा कि ये अनिश्चचितता का वातावरण है। ये कब दूर होगा। ये जो किसान को भगवान बता रहे हैं, इनको किसानों से कोई लेना-देना नहीं है। सीधा जवाब दीजिए कि आप एमएसपी को कानूनी दर्जा देना चाहते हैं या नहीं देना चाहते। बचिए मत। इसके बाद सभापति जगदीप धनखड़ ने कहा कि राम, शिव से सवाल पूछ रहे हैं। जवाब में शिवराज ने कहा कि एमएसपी की दरें किसान को ठीक दाम देने के लिए लगातार बढ़ाई गई है। ये गलत आरोप लगा रहे हैं। सरकार की छह सूत्रीय रणनीति है।

किसानों के लिए शिवराज सिंह ने कही ये बात

शिवराज ने उत्पादन बढ़ाने से लेकर लागत घटाने तक के उपाय गिनाए और कहा कि हमें किसान विरोधी कहा जा रहा है। पीएम नरेंद्र मोदी से बड़ा किसान हितैषी कोई है नहीं। उचित दाम देने के लिए समिति की रिपोर्ट आएगी तब हम कार्रवाई करेंगे। लेकिन तब तक हम चुप नहीं बैठे हैं। उन्होंने फसलों के एमएसपी के दाम बढ़ाए जाने के आंकड़े गिनाए और कहा कि इन 23 फसलों के दाम देख लीजिए। इस दौरान विपक्ष के सदस्यों ने हंगामा शुरू कर दिया। शिवराज ने कहा कि जब सुरजेवालाजी की सरकार हुआ करती थी, उससे दोगुने एमएसपी दिए हैं नरेंद्र मोदी की सरकार ने। हम किसान के हित में लगातार फैसले लेते जा रहे हैं।

 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp