There was a disturbance in the transfers of the Health Department

स्वास्थ्य विभाग के तबादलों में हुई गड़बड़ी, सीएम ने लिया एक्शन, चार अधिकारीयों पर गिरी गाज

disturbance in the transfers of the Health Department :  यूं तो गलत तबादलों को लेकर विभिन्न विभागों में इन दिनों बवाल चल रहा है

Edited By :   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:49 PM IST, Published Date : July 26, 2022/5:58 am IST

लखनऊ : disturbance in the transfers of the Health Department :  यूं तो गलत तबादलों को लेकर विभिन्न विभागों में इन दिनों बवाल चल रहा है लेकिन इसकी शुरुआत स्वास्थ्य विभाग से हुई। खुद विभाग की कमान संभालने वाले उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने तबादलों पर सवाल उठाते हुए उन्हें नीति विरुद्ध बताया था। इसे लेकर पीएमएस एसोसिएशन के साथ ही स्वास्थ्य विभाग से जुड़े विभिन्न कर्मचारी संगठन भी मोर्चा खोले हुए हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी इसे लेकर नाराजगी जता चुके हैं।

यह भी पढ़े : Mangala Gauri Vrat 2022 date: मंगला गौरी व्रत आज, सालों बाद बन रहा मंगलकारी योग, इस शुभ मुहूर्त में करें पूजा, माता गौरी होंगी प्रसन्न 

चार चिकित्सा अधिकारियों पर गिरी गाज

disturbance in the transfers of the Health Department :  इसी बीच तमाम डॉक्टरों के दो-दो स्थानों पर किए गए तबादले निरस्त होने के बाद चार चिकित्सा अधिकारियों पर गाज गिरी है। सीएम योगी के निर्देश पर अपर निदेशक स्वास्थ्य प्रशासन डॉ. अशोक कुमार पांडेय, अपर निदेशक (पैरामेडिकल) डॉ. राकेश कुमार गुप्ता, संयुक्त निदेशक (पैरामेडिकल) डॉ. अरविंद कुमार वर्मा और प्रशासनिक अधिकारी मोहम्मद इस्माइल को निलंबित कर दिया है। इन पर स्वास्थ्यकर्मियों के निजी अनुरोध के नाम पर किए गए तबादलों में खेल का आरोप है।

यह भी पढ़े : कोयला संकट के बीच अडानी ग्रुप को बड़ा फायदा, अब इस सरकारी कंपनी से मिला बड़ा ऑफर 

सीएम ने तीन सदस्यीय जांच समिति की थी गठित

disturbance in the transfers of the Health Department :  सीएम ने मुख्य सचिव की अध्यक्षता में तीन सदस्यीय जांच समिति भी गठित की थी। इस समिति की आधिकारिक रिपोर्ट तो अभी नहीं आई है मगर स्वास्थ्य विभाग में गलतियां सुधारे जाने का सिलसिला धीरे-धीरे चल रहा है। इसी क्रम में सोमवार को शासन ने तीन चिकित्साधिकारियों और एक प्रशासनिक अधिकारी को निलंबित कर दिया गया। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के सचिव रविंद्र द्वारा जारी आदेश में चार निलंबित अधिकारियों को महानिदेशक स्वास्थ्य कार्यालय से संबंद्ध किया गया है।

यह भी पढ़े :  अगर आपकी आंखों के नीचे भी डार्क सर्कल, तो अपनाएं ये तरीकें, झट से हो जाएंगे गायब 

यह हैं आरोप

डॉ. मोहम्मद इस्माइल (प्रसासनिक अधिकारी) महानिदेशालय द्वारा शासन को भेजी गई आख्या के परीक्षण के बाद महानिदेशालय स्तर पर विभिन्न संवर्ग के तबादलों में अनियमितताओं का आरोप।

डॉ. राकेश कुमार गुप्ता (अपर निदेशक)-फार्मासिस्ट संवर्ग, ईसीजी टेक्नीशियन, प्रयोगशाला प्राविधिज्ञ एवं एक्स-रे टेक्नीशियन संवर्ग के कार्मिकों के निजी अनुरोध पर किए गए तबादलों में स्थानांतरण नीति के उल्लंघन और पूर्ण शुचिता का पालन न किए जाने का आरोप है।

यह भी पढ़े :  अब्दुल कलाम ‘प्राइड ऑफ इंडिया’ पुरस्कार के लिए इस स्कूल के टीचर का हुआ चयन, लगा बधाइयों का तांता 

डॉ. अरविंद कुमार वर्मा (संयुक्त निदेशक)-फार्मासिस्ट संवर्ग, ईसीजी टेक्नीशियन, प्रयोगशाला प्राविधिज्ञ एवं एक्स-रे टेक्नीशियन संवर्ग के निजी अनुरोध पर किए तबादलों में स्थानांतरण नीति के उल्लंघन और शुचिता का पालन न करने का आरोप है।

डॉ. अशोक कुमार पांडेय (अपर निदेशक)-प्रयोगशाला सहायक संवर्ग के कार्मिकों का निजी अनुरोध पर किए गए तबादलों में स्थानांतण नीति का पालन न करने और गड़बड़ी का आरोप है।

Read more: IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें