धौलपुर । राजस्थान के धौलपुर जिले में पति से मामूली बात को लेकर हुये विवाद के बाद एक महिला ने अपनी तीन माह की बेटी को गोद से फेंक दिया, जिससे इस घटना में बच्ची की मौत हो गई। पुलिस ने महिला को बच्ची की हत्या के आरोप में सोमवार को गिरफ्तार किया। पुलिस ने इसकी जानकारी दी ।पुलिस ने बताया कि आरोपी महिला को अदालत में पेश किया गया जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
यह भी पढ़े : अग्निपथ के खिलाफ 24 जून को देशव्यापी प्रदर्शन करेगा संयुक्त किसान मोर्चा, किसान नेता राकेश टिकैत ने कही ये बात…
उन्होंने बताया कि आरोपी चंचला आभूषण की अपनी मांग को लेकर पति से नाराज चल रही थी, और पिछले कुछ दिनों से उससे बात नहीं कर रही थी। उन्होंने बताया कि जब उनके पति कृष्ण कुमार ने उसे समझाने की कोशिश की तो उसने अपनी बेटी को गोद से फेंक दिया।
Read more : शादी के बाद और बोल्ड हुई ये एक्ट्रेस, अब हाई थाई स्लिट गाउन में बरपाया कहर, फैंस हुए मदहोश
पुलिस ने बताया कि बच्ची को अस्पताल ले जाया गया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। मनिया के थानाधिकारी सुमन कुमार ने बताया, ‘महिला के पति द्वारा दर्ज प्राथमिकी के आधार पर, आरोपी महिला को आज गिरफ्तार कर लिया गया और अदालत में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।’ उन्होंने बताया कि घटना 16 जून को जिले के भूरा सुंदरा गांव में हुई थी और महिला के पति ने 17 जून को प्राथमिकी दर्ज कराई थी।
जयपुर पुलिस ने सात बदमाशों को इलाके में घुमाया
2 hours agoदिल्ली हवाई अड्डे पर 467 ग्राम सोना जब्त
2 hours ago