कोलकाता : West Bengal Accident Video: देश में अलग-अलग राज्यों से लगातार भीषण सड़क हादसों की खबर निकलकर सामने आते रहती है। इन हादसों में कई लोग अपनी जान गंवा रहे हैं। वहीं कई लोग गंभीर रूप से घायल हो रहे हैं। इसी बीच पश्चिम बंगाल के कूचबिहार में एक भीषण सड़क हादसा हुआ है। यहां रात के समय क्रॉसिंग पर एक तेज रफ्तार बाइक ने एसयूवी को टक्कर मार दी, जिससे तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। यह दर्दनाक हादसा पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया, जिसकी फुटेज बाद में सोशल मीडिया पर शेयर की गई।
West Bengal Accident Video: रिपोर्ट के मुताबिक, यह मामला 11 अक्टूबर को पश्चिम बंगाल के कूचबिहार में हुआ। क्लिप में देखा जा सकता है कि जैसे ही दोनों वाहन आपस में टकराए, बाइक में ब्लास्ट के साथ आग लग गई, जबकि एसयूवी को जोरदार टक्कर लगी। दुर्घटना के बाद बाइक सवार और कार में सवार दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।
This is why you should never drink and ride and do race only in tracks !
This happened last night at coochbehar , West Bengal .
Bike rider along with two passengers in car died on spot !
This is scary 😰 please ride safe 🙏 pic.twitter.com/Z9USRvda3V
— Aadharamos | I follow Back | I reply if yu mention (@aadharamos) October 13, 2024
West Bengal Accident Video: वीडियो शेयर होने के बाद लोगों ने इस पर कई प्रतिक्रियाएं दी। ज्यादातर लोगों ने बाइक सवार की आलोचना की और दुर्घटना के लिए बाइक सवार को ही जिम्मेदार ठहराया, जबकि बाकी लोगों ने भीषण टक्कर के पीड़ितों के प्रति अपनी संवेदनाएं व्यक्त कीं।
कर्नाटक के मांड्या में ट्रक और कार की टक्कर में…
59 mins ago