28 और 29 मार्च को पूरे देश में हो सकती है बिजली गुल, बढ़ेगी लोगों की परेशानी, सामने आयी ये वजह |

28 और 29 मार्च को पूरे देश में हो सकती है बिजली गुल, बढ़ेगी लोगों की परेशानी, सामने आयी ये वजह

देशभर के बिजली कर्मचारी (power sector employees) अगले सप्‍ताह 28 और 29 मार्च को हड़ताल पर रहेंगे। केंद्र सरकार की निजीकरण नीतियों के विरोध में होने वाली इस हड़ताल में सभी राज्‍यों के बिजली कर्मचारी भाग लेंगे। बुधवार को बिजली कर्मचारियों और इंजीनियरों की नेशनल कोऑर्डिनेशन कमिटी (NCCOEEE) की बैठक में लिया गया। There may be a power failure in the entire country on March 28 and 29

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:45 PM IST
,
Published Date: March 23, 2022 9:15 pm IST

नई दिल्‍ली। power failure in the entire country: केंद्र सरकार की निजीकरण की नीतियों के विरोध में 28 और 29 मार्च को देशभर के बिजली कर्मचारियों (power sector employees) ने हड़ताल करने का फैसला लिया है, इस देशव्‍यापी हड़ताल का निर्णय बुधवार को बिजली कर्मचारियों और इंजीनियरों की नेशनल कोऑर्डिनेशन कमिटी (NCCOEEE) की बैठक में लिया गया है।

<<*IBC24 News Channel के WhatsApp  ग्रुप से जुड़ने के लिए Click करें*>>

power failure in the entire country: देशभर के श्रम संगठनों के आह्वान पर सभी राज्यों के बिजली कर्मचारी भी इस दो दिवसीय देशव्यापी हड़ताल में भाग लेंगे, ऑल इंडिया पावर इंजीनियर्स फेडरेशन के प्रेसिडेंट शैलेंद्र दूबे ने बताया कि सभी राज्यों के बिजली कर्मचारी भी केंद्र सरकार की निजीकरण की नीति के विरोध में हड़ताल में शामिल होंगे।

ये भी पढ़ें: गर्लफ्रेंड के बाथरूम से आती थी बहुत ही तेज बदबू, सामने आई सच्चाई तो बॉयफ्रेंड के उड़ गए होश

निजीकरण की नीतियों से कर्मचारियों में रोष

शैलेंद्र दूबे ने बताया कि केंद्र की निजीकरण की नीतियों से कर्मचारियों में रोष है, बिजली कर्मचारियों और इंजीनियरों की मुख्य मांगें हैं कि बिजली (संशोधन) विधेयक 2021 को वापस लिया जाए तथा सभी प्रकार की निजीकरण प्रक्रिया को बंद की जाए। केंद्र शासित प्रदेशों खासकर मुनाफा कमाने वाले चंडीगढ़, दादरा नगर हवेली दमन दिउ तथा पुडुचेरी में बिजली के निजीकरण करने के निर्णय को तुरंत रद्द किया जाए और बिजली बोर्डों के विघटन के बाद नियुक्त किए गए सभी बिजली कर्मचारियों को पुरानी पेंशन योजना का लाभ दिया जाए।

ये भी पढ़ें: पाक जिम्मेदार परमाणु शक्ति लेकिन हमला होने पर पूरी ताकत से जवाब देगा :राष्ट्रपति अल्वी
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) के कर्मचारी 28-29 मार्च की हड़ताल में शामिल होंगे, विभिन्‍न बैंकों के कर्मचारी संगठनों ने 28-29 मार्च को दो दिन की हड़ताल का आह्वान किया है, इससे बैंक सेवाओं पर असर पड़ सकता है। हड़ताल का आह्वान सरकारी बैंकों के निजीकरण और बैंक कानून संशोधन विधेयक 2021 के विरोध में किया गया है।

IBC24 Food से मुफ्ते में जुड़ने के लिए  Click करें- IBC24 Food Channel

 
Flowers