There is not a single Muslim in this village but there is 5 time prayers every day

इस गांव में एक भी मुस्लिम नहीं लेकिन रोज होती है 5 टाइम की नमाज, जानें कौन पढ़ता है अजान?

There is not a single Muslim in this village : मस्जिद की साफ सफाई से लेकर खुशी के मौके पर हर कोई मस्जिद के बाहर मत्था भी टेकते हैं

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 07:55 PM IST
,
Published Date: April 26, 2022 8:21 pm IST

नई दिल्ली। secular village in India : देश में लाउडस्पीकर का मामला गरमाया हुआ है। अलग-अलग राज्यों से लाउडस्पीकर पर खबरें आ रही है। इस बीच बिहार में एक ऐसा गांव भी है जहां एक भी मु​सलमान नहीं रहता है। लेकिन फिर भी मस्जिद में हर दिन 5 टाइम अजान होता है। अब आपके मन में भी एक ही सवाल आ रहा होगा कि आखिर अजान कौन पढ़ता है, ये जानकर आप भी चौंक जाएंगे।

यह भी पढ़ें: अनियंत्रित ट्रक ने बाइक सवारों को मारी टक्कर, एक महिला सहित तीन लोगों की मौत

नालंदा जिले के बेन प्रखंड के माड़ी गांव के बारें जानकर लगभग सभी चौंक जाते हैं कि इस गांव में एक भी मुस्लिम परिवार नहीं है। फिर भी मस्जिद में नियमानुसार पांच वक्त की नमाज अदा की जाती है और अजान होती है। तो आपको बता दें कि कुछ हिंदू समुदाय के लोग करते हैं।

यह भी पढ़ें: नहीं थम रहा विवाद, अब इस शख्स ने PM मोदी के आवास के बाहर हनुमान चालीसा पढ़ने की मांगी अनुमति

There is not a single Muslim in this village : मस्जिद की साफ सफाई से लेकर खुशी के मौके पर हर कोई मस्जिद के बाहर मत्था भी टेकते हैं। वहीं जब पर्व का मौका आता है तब लोग अपने जरूरत के हिसाब से मदद कर पर्व को मनाते हैं। स्थानीय लोगों की माने तो सालों पहले यहां मुस्लिम परिवार रहते थे, लेकिन धीरे-धीरे उनका पलायन हो गया और इस गांव में उनकी मस्जिद रह गई।

यह भी पढ़ें: कोरोना: 6 से 12 साल के बच्चों को लगेगा कोरोना टीका, DCGI ने को Covaxin टीके को दी मंजूरी

जिसके बाद हिंदू समुदाय के लोग ही मस्जिद की देखरेख करने लगे। इस मस्जिद का निर्माण कब और किसने कराया स्थानीय लोगों भी ये नहीं बता पाए। आप सोच रहे हैं कि जब गांव में एक भी मुस्लिम नहीं है तो फिर अजान कौन पढ़ता है, तो आपको बता दें कि स्थानीय लोगों ने इसका भी तोड़ ढूंढ़ लिया है. उन्होंने अजान के शब्दों को रिकॉर्ड करके एक पेन ड्राइव में रखा हुआ है और अजान के समय में इसी रिकोर्डिंग को प्ले कर दिया जाता है।

यह भी पढ़ें: शिक्षा विभाग में शिक्षक के पद पर निकली 4000 से अधिक पदों पर भर्ती, जल्द करें आवेदन

 
Flowers