Relationship tips in Hindi: नई दिल्ली । आज का दिन प्रेमी जोड़ो के लिए बेहद निराशा जनक होने वाला है। आज मेष राशि वाले अपने पार्टनर के साथ बहस करने से बचे। वृषभ राशि वालों का रिश्ता तनाव की परम अवस्था में रहेगा। ऐसे में आपको बेहद सावधानी से अपने पार्टनर के साथ समय बिताना होगा।
मेष : आज आपके पार्टनर के साथ छोटी मोटी कहासुनी हो सकती है । हालाँकि ऐसा होना मुश्किल है लेकिन विवाद में पड़ने या चिढ़ने वाले जवाब देने से बचें । आज छोटे मुद्दे भी बेवजह बड़े बन सकते हैं । टकराव की स्थिति न आने दें । आपको अपने बच्चों पर विशेष ध्यान देने।
वृषभ: आज ग्रहों की स्थिति के कारण आपके रिश्तों में कल कुछ समस्याएं आई थी , लेकिन आज ये समस्याऐं सुलझती हुई दिखाई देंगी । आप शांत रहेंगे और समस्या को सुलझाने में सक्षम होंगे , हालाँकि कल ये रिश्ता तनाव की परम अवस्था में था।
मिथुन: आज अपने साथी की कमियां ढूँढने में न लगे रहें । नहीं तो बात बिगड़ सकती है। आपके पार्टनर ने आपके मुश्किल समय में आपका काफी साथ दिया है। आज आपके ग्रह नक्षत्र पूरी तरह से विपरीत रहेंगे। ऐसे में अपने पार्टनर के साथ बहस करना रिश्ते में दरार की वजह बन सकता है।
थिएटर में मची भगदड़ की घटना में घायल लड़के के…
2 hours ago