‘थिएटरीकरण’ से तीनों सेनाओं के संयुक्त अभियान सुगम होंगे: सेना प्रमुख |

‘थिएटरीकरण’ से तीनों सेनाओं के संयुक्त अभियान सुगम होंगे: सेना प्रमुख

‘थिएटरीकरण’ से तीनों सेनाओं के संयुक्त अभियान सुगम होंगे: सेना प्रमुख

:   Modified Date:  September 25, 2024 / 01:08 AM IST, Published Date : September 25, 2024/1:08 am IST

नयी दिल्ली, 24 सितंबर (भाषा) महत्वाकांक्षी ‘थियेटराइजेशन मॉडल’ को लागू करने की सरकार की योजना के बीच सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने मंगलवार को कहा कि इससे तीनों सेनाओं में संयुक्त अभियान सुगम होंगे और किसी भी आकस्मिक स्थिति पर तेजी से प्रतिक्रिया देने की भारत की क्षमता में सुधार होगा।

जनरल द्विवेदी ने एक सम्मेलन में सेना की एकीकरण प्रक्रिया पर अपनी बात रखी।

उन्होंने उत्तरी सीमाओं पर महत्वपूर्ण बुनियादी ढांचे के निर्माण में हो रही प्रगति पर भी प्रकाश डाला और कहा कि यह क्षेत्रीय अखंडता बनाए रखने के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है।

सेना की ओर से जारी एक बयान के अनुसार जनरल द्विवेदी ने कहा कि ‘थिएटरीकरण’ से तीनों सेनाओं में संयुक्त अभियान सुचारू हो जाएंगे और किसी भी आकस्मिक स्थिति पर तेजी से प्रतिक्रिया करने की भारत की क्षमता में सुधार होगा।

‘थियेटराइजेशन मॉडल’ के तहत सरकार सेना, वायुसेना और नौसेना की क्षमताओं को एकीकृत करना चाहती है, तथा युद्धों और अभियानों के लिए उनके संसाधनों का अधिकतम उपयोग करना चाहती है।

भाषा शोभना वैभव

वैभव

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)