Salman Khan donated his bone marrow
Salman Khan Firing Case Update : मुंबई। सुपरस्टार सलमान खान के गैलेक्सी अपार्टमेंट पर हुई फायरिंग का मामला अभी भी गरमाया हुआ है। इस हादसे के बाद जहां सलमान की सुरक्षा को बढ़ा दी गई है। तो वहीं इस मामले में शामिल आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था। लेकिन इसी बीच इस केस में एक नया अपडेट सामने आया है। सलमान के घर पर फायरिंग करने वालों के साथ शामिल एक आरोपी ने आत्महत्या की कोशिश की है। आरोपी का नाम अनुज थापन बताया जा रहा है। बता दें कि मुंबई पुलिस मुख्यालय में स्थित क्राइम ब्रांच के दफ्तर में आरोपियों को पूछताछ के लिए लॉकअप में रखा गया था
बता दें कि 14 अप्रैल रविवार सुबह खबर आई कि सलमान खान के घर गैलेक्सी अपार्टमेंट के बाहर फायरिंग हुई है। इस खबर ने सभी को शॉक्ड कर दिया था। दो शख्स बाइक पर आए और सलमान के घर के बाहर 5 राउंड फायरिंग करके फरार हो गए थे। इसके बाद दोनों आरोपियों ने 3 बार कपड़े बदले ताकि वो पहचान में न आ सकें। पुलिस ने कोर्ट में बताया था कि उनके पास 40 गोलियां थीं।
सलमान खान के घर के बाहर हुई फायरिंग की जिम्मेदारी लॉरेंस बिश्नोई के भाई अनमोल ने सोशल मीडिया के जरिए ली थी। बता दें कि इस केस में आरोपी विक्की गुप्ता, सागर पाल और अनुज थापन को 8 मई तक पुलिस हिरासत में भेजा गया। अब अनुज थापन ने आत्महत्या का प्रयास किया है जिसके बाद आरोपी की हालत गंभीर बताई जा रही है।