सोनीपत: शहर की महावीर कालोनी में बहू द्वारा पुलिस में दहेज उत्पीड़न की शिकायत दर्ज कराये जाने के बाद एक परिवार के तीन सदस्यों ने कथित रूप से जहरीला पदार्थ खा कर आत्महत्या कर ली। उनके रिश्तेदार अनिल ने बताया कि उनके भाई दिनेश के बेटे अंकित का अपनी पत्नी के साथ काफी समय से मनमुटाव चल रहा था और हालात इतने बिगड़ गए की कई बार दोनों पति पत्नी में समझौता करवाने के बाद भी उनके बीच झगड़ा नहीं रुका।
अनिल ने कहा कि अंकित और उसके पिता दिनेश तथा उसकी मां बृजेश के खिलाफ बुधवार को बहू डॉली ने थाने में दहेज उत्पीडऩ की शिकायत की थी और तीनों को थाने में बुला कर पूछताछ की गयी थी। अनिल ने आरोप लगाया कि अंकित और परिवार को कथित रूप से बेइज्जत किया गया और पूरे परिवार को इतना मानसिक रूप से प्रताड़ित किया गया कि तीनों ने आज सुबह कथित रूप से जहर खा लिया।
Read More: बेरोजगार युवाओं के लिए सुनहरा अवसर, यहां लग रहा है रोजगार मेला, 462 पदों पर होगी भर्ती
पुलिस के जांच अधिकारी चाँद सिंह ने बताया कि डॉली ने अंकित, उसके पिता दिनेश और मां ब्रिजेश के खिलाफ बुधवार को थाने में दहेज उत्पीडऩ की शिकायत की थी। सिंह के अनुसार डॉली ने उन पर उसे प्रताडि़त करने का आरोप लगाया था जिसके बाद पुलिस ने बुधवार को ही जांच-पड़ताल के लिए तीनों को थाने में बुलाया था। इस दौरान डॉली के भाई और अन्य परिजन भी मौजूद थे।
चाँद सिंह ने बताया कि दिनेश के भाई अनिल की शिकायत पर अंकित की पत्नी डॉली, उसकी मां मधु, उसके पिता सुरेश, उसके भाई सचिन एवं अमित सहित एक अन्य व्यक्ति राजू पर भादंसं की विभिन्न धाराओं सहित मामला दर्ज किया गया है।
केरल : पी.वी. अनवर ने विधायक पद से इस्तीफा दिया
2 hours ago