रात 12 बजे सड़क में दौड़ रहा था युवक, फिल्मकार ने दिया लिफ्ट लेने का ऑफर, इनकार कर बताई दिल जीतने वाली वजह |

रात 12 बजे सड़क में दौड़ रहा था युवक, फिल्मकार ने दिया लिफ्ट लेने का ऑफर, इनकार कर बताई दिल जीतने वाली वजह

युवक का ये वीडियो खूब वायरल हो रहा है, इसमें देखा जा सकता है कि कैसे एक युवक सेना में भर्ती होने के लिए रात को नोएडा की सड़कों पर दौड़ की प्रैक्टिस कर रहा है। उसने बताया कि वो जॉब के कारण वक्त नहीं निकाल पाता और इसी तरह रोज अपने काम के बाद दौड़कर घर जाता है। The young man was running in the road at 12 o'clock in the night, the filmmaker offered to take a lift, refused and told the reason for winning the heart

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:51 PM IST
,
Published Date: March 21, 2022 4:37 pm IST

नोएडा, 21 मार्च 2022। pradeep mehra running in the road: सोशल मीडिया पर एक वीडियो खूब वायरल हुआ है जिसमें देखा जा सकता है कि कैसे एक युवक सेना में भर्ती होने के लिए रात को नोएडा की सड़कों पर दौड़ की प्रैक्टिस कर रहा है, उत्तराखंड मूल के फिल्मकार विनोद कापड़ी ने इसका वीडियो अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया है। उन्होंने 19 साल के इस युवक को कार से घर छोड़ने का ऑफर भी दिया लेकिन युवक ने उनसे लिफ्ट लेने से मना कर दिया।

हमारे 𝕎𝕙𝕒𝕥𝕤 𝕒𝕡𝕡 Group’s में शामिल होने के लिए यहां Click करें.

pradeep mehra running in the road: सोशल मीडिया पर जिसने भी इस वीडियो को देखा उसने युवक के हौसले की जमकर तारीफ की, वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे लड़के ने अपने कंधे पर बैग टांगा हुआ है और सड़क पर तेजी से दौड़ रहा है, रात के 12 बजे युवक को इस तरह दौड़ते देख विनोद कापड़ी ने उसे लिफ्ट देने का ऑफर दिया लेकिन युवक ने मुस्कुराते हुए इनकार कर दिया और कहा कि वह दौड़ते हुए ही अपने घर तक जाएगा।

read more: चीन में यात्री विमान दुर्घटनाग्रस्त, 133 लोग थे सवार
फिर जब कापड़ी ने पूछा कि तुम काम क्या करते हो? तो युवक ने बताया कि वह नोएडा सेक्टर-16 के McDonalds में काम करता है, जब उन्होंने रात के समय इस तरह दौड़ने का कारण पूछा तो युवक ने कहा कि वह सेना में भर्ती होना चाहता है और काम की वजह से उसे प्रैक्टिस करने का टाइम नहीं मिल पाता, जिस वजह से वह ड्यूटी खत्म करके घर इसी तरह जाता है, इससे उसकी दौड़ने की प्रैक्टिस हो जाती है।

read more: Mukhyamantri Kanya Utthan Yojana: 12वीं पास स्टूडेंट्स को मिलेंगे 25 से 40 हजार रुपए, जानिए कैसे करें आवेदन
वीडियो में देखे गए इस युवक का नाम प्रदीप मेहरा है जो कि उत्तराखंड के अल्मोड़ा का रहने वाला है, विनोद कापड़ी ने इस दौरान उस युवक से काफी सवाल पूछे, जिनके जवाब सुनकर कापड़ी भी भावुक हो उठे, युवक ने बताया कि उसकी मां का इलाज चल रहा है और वह अस्पताल में भर्ती हैं, यहां वह अपने भाई के साथ रहता है। और रोजाना इसी तरह 10 किलोमीटर दौड़ता है।

युवक की बातें सुनकर कापड़ी उसकी हिम्मत की दाद देते हैं, आखिरी में उसे ‘ऑल द बेस्ट’ बोलकर वह आगे निगल जाते हैं। कापड़ी ने यह वीडियो अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर रविवार को शेयर किया। इस वीडियो को काफी ज्यादा लोग पसंद कर रहे हैं।