नई दिल्ली: Global IT Shutdown Updates दुनियाभर के कई माइक्रोसॉफ्ट यूजर्स को आज भारी दिक्कतों का सामना करना बड़ा रहा है। दुनिया भर के यूजर्स को अपने कम्प्यूर और लैपटॉप में विंडोज की प्रॉब्लम का सामना करना पड़ रहा है। जिससे पूरी दुनिया में अफरातफरी मच गई है।
Global IT Shutdown Updates माइक्रोसॉफ्ट सर्वर आउटेज की वजह से एयरलाइंस सहित कई उद्योगों का काम प्रभावित हुआ है और कई तकनीकी सेवाएं ठप पड़ गई हैं। माइक्रोसॉफ्ट ने इस आउटेज की पुष्टि करते हुए कहा है कि दिक्कत दूर करने के प्रयास किए जा रहे हैं। माइक्रोसॉफ्ट विंडोज में आई खराबी की वजह से कंप्यूटर या लैपटॉप की स्क्रीन अचानक स्क्रीन हो रही और कंप्यूटर बंद होकर खुद रीस्टार्ट हो रहे हैं। माइक्रोसॉफ्ट सर्वर पर हो रही परेशानियों के बीच ऑस्ट्रेलिया सरकार ने इमरजेंसी बैठक बुलाई है।
Microsoft Windows Outage: माइक्रोसॉफ्ट में आई दिक्कतों के चलते एयरलाइंस कंपनियों के सिस्टम में दिक्कतें देखने को मिली है। कई जगह सिस्टम काम नहीं कर रहे, कहीं चेक इन और बोर्डिंग पास में दिक्कतें आ रही है। एयरपोर्ट पर कंपनियों के काउंटर पर भीड़ लगी हुई है। मैन्युअल प्रक्रिया अपना कर लोगों को राहत देने का प्रयास किया जा रहा है।
दिल्ली : दूसरे की पत्नी के साथ पकड़े जाने पर…
2 hours agoडोभाल और चीन के विदेश मंत्री वांग यी बुधवार को…
8 hours ago