Global IT Shutdown Updates

Global IT Shutdown Updates: रुक गई पूरी दुनिया! एकाएक ठप हुआ दुनिया का सर्वर, मची अफरातफरी, ऑस्ट्रेलिया सरकार ने बुलाई इमरजेंसी बैठक

Global IT Shutdown Updates: रुक गई पूरी दुनिया! एकाएक ठप हुआ दुनिया का सर्वर, मची अफरातफरी, ऑस्ट्रेलिया सरकार ने बुलाई इमरजेंसी बैठक

Edited By :  
Modified Date: July 19, 2024 / 02:17 PM IST
,
Published Date: July 19, 2024 1:44 pm IST

नई दिल्ली: Global IT Shutdown Updates दुनियाभर के कई माइक्रोसॉफ्ट यूजर्स को आज भारी दिक्कतों का सामना करना बड़ा रहा है। दुनिया भर के यूजर्स को अपने कम्प्यूर और लैपटॉप में विंडोज की प्रॉब्लम का सामना करना पड़ रहा है। जिससे पूरी दुनिया में अफरातफरी मच गई है।

Read More: शुक्र गोचर से इन राशि वालों को मिलेगा गड़ा हुआ धन, पुरखों की कृपा रातोंरात बनेंगे धनवान, तीन दिन के भीतर पलटी मारेगी तकदीर

Global IT Shutdown Updates माइक्रोसॉफ्ट सर्वर आउटेज की वजह से एयरलाइंस सहित कई उद्योगों का काम प्रभावित हुआ है और कई तकनीकी सेवाएं ठप पड़ गई हैं। माइक्रोसॉफ्ट ने इस आउटेज की पुष्टि करते हुए कहा है कि दिक्‍कत दूर करने के प्रयास किए जा रहे हैं। माइक्रोसॉफ्ट विंडोज में आई खराबी की वजह से कंप्‍यूटर या लैपटॉप की स्‍क्रीन अचानक स्क्रीन हो रही और कंप्यूटर बंद होकर खुद रीस्टार्ट हो रहे हैं। माइक्रोसॉफ्ट सर्वर पर हो रही परेशानियों के बीच ऑस्ट्रेलिया सरकार ने इमरजेंसी बैठक बुलाई है।

Read More: CG DA Hike Latest Update: सरकारी कर्मचारियों को आज साय सरकार देगी रक्षाबंधन की सौगात? कैबिनेट बैठक में लग सकती है DA पर मुहर

माइक्रोसॉफ्ट की गड़बड़ी से एयरलाइंस कंपनियों पर भी पड़ा असर

Microsoft Windows Outage: माइक्रोसॉफ्ट में आई दिक्कतों के चलते एयरलाइंस कंपनियों के सिस्टम में दिक्कतें देखने को मिली है। कई जगह सिस्टम काम नहीं कर रहे, कहीं चेक इन और बोर्डिंग पास में दिक्कतें आ रही है। एयरपोर्ट पर कंपनियों के काउंटर पर भीड़ लगी हुई है। मैन्युअल प्रक्रिया अपना कर लोगों को राहत देने का प्रयास किया जा रहा है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

 
Flowers