women beaten by pujari पटना, बिहार। दरभंगा में स्थित मंदिर में पुजारी पर एक महिला की पिटाई करने का आरोप लगा है। सोशल मीडिया पर इस वारदात का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।
पढ़ें- UAE के लिए 5 भारतीय शहरों से उड़ानें आज से.. एयरलाइन का शेड्यूल जारी
women beaten by pujari घटना सामने आने के बाद मंदिर प्रशासन ने पुजारी को हटा दिया है और जांच करने का आदेश जारी किया है।
पढ़ें- बोरवेल में गिरी 5 साल की बच्ची को ग्रामीणों ने बाहर निकाला.. बच नहीं पाई जान
राज परिसर में स्थित मां श्यामा माई मंदिर में पूजा करने पहुंची थी, लेकिन कोविड गाइडलाइन की वजह से मंदिर के दरवाजे आम लोगों के लिए बंद थे। महिला पूजा करने की जिद पर अड़ी थी, इसी वक्त वहां के पुजारी से महिला की भिड़ंत हो गई।
पढ़ें- ट्विटर का बड़ा एक्शन, राहुल गांधी के ट्वीट को हटाया… जानिए क्या है माजरा
पुजारी ने महिला के साथ पहले बदतमीजी की फिर बाल पकड़कर पीटा। महिला ने जब इसका विरोध किया तो पुजारी महिला को खदेड़कर मंदिर परिसर से बाहर कर दिया।
प्रख्यात पार्श्वगायक पी. जयचंद्रन का निधन
5 hours ago