चेन्नई: एक महिला सांसद को एययरपोर्ट पर उस वक्त शर्मिंदगी का सामना करना पड़ा, जब एक सीआईएसएफ ने उनसे पूछ लिया कि ‘क्या आप भारतीय हैं?’ दरअसल महिला सांसद से एयरपोर्ट पर तैनात अधिकारी ने हिंदी में कुछ सवाल पूछे, लेकिन वो जवाब नहीं दे पाईं। इसके बाद अफसर ने उनसे पूछा कि क्या आप भारतीय हैं? इस बात की जानकारी खुद महिला सांसद ने दी है।
Read More: सीएम के बाद अब इस राज्य के स्वास्थ्य मंत्री हुए कोरोना पॉजिटिव, ट्वीट कर दी जानकारी
दरअसल इस घटना की शिकार होने वाली महिला सांसद कोई और नहीं बल्कि डीएमके नेत्री कनिमोझी हैं। उन्होंने ट्वीट कर लिखा है कि आज हवाई अड्डे पर एक सीआईएसएफ अधिकारी ने मुझसे पूछा कि क्या “मैं एक भारतीय हूं” जब मैंने उसे तमिल या अंग्रेजी में मुझसे बोलने के लिए कहा क्योंकि मुझे हिंदी नहीं आती थी। मैं जानना चाहूंगी कि भारतीय होना हिंदी जानने के बराबर है।
Today at the airport a CISF officer asked me if “I am an Indian” when I asked her to speak to me in tamil or English as I did not know Hindi. I would like to know from when being indian is equal to knowing Hindi.#hindiimposition
— Kanimozhi (கனிமொழி) (@KanimozhiDMK) August 9, 2020
वहीं, इस घटना को लेकर पूर्व वित्त मंत्री और कांग्रेसी नेता पी चिदंबरम के बेटे कार्ति चिदंबरम ने विरोध जताया है। उन्होंने ट्वीट कर कहा है कि यह बेहद आपत्तिजनक और हास्यास्पद है, इसकी घोर आलोचना होनी चाहिए। क्या अब भाषा का टेस्ट हो रहा है, आगे क्या होगा? सीआईएसएफ मुख्यालय को इस पर जवाब देना चाहिए।
Outright ridiculous. Highly condemnable. A linguistic test , what next? @CISFHQrs should respond! https://t.co/D34IKrNLj6
— Karti P Chidambaram (@KartiPC) August 9, 2020