The total number of infected people of covid-19 in the state reached

प्रदेश में कोविड-19 के कुल संक्रमितों की संख्या पहुंची 80 लाख के पास, आज मिले 4 हजार से ज्यादा मरीज

infected people of Covid-19 in state : महाराष्ट्र में शुक्रवार को कोविड-19 के 4,205 नए मामले सामने आए जिससे संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:42 PM IST
,
Published Date: June 24, 2022 9:23 pm IST

मुंबई : infected people of Covid-19 in state : महाराष्ट्र में शुक्रवार को कोविड-19 के 4,205 नए मामले सामने आए जिससे संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 79,54,445 हो गई जबकि तीन और मरीजों की महामारी से मौत के बाद महामारी से जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर 1,47,896 हो गई। राज्य के स्वास्थ्य विभाग की तरफ से यह जानकारी दी गई।

यह भी पढ़े : रंगभेद होने पर इस एक्ट्रेस का छलका दर्द, बोली- मिलता है ब्लैक होने का ताना, देश छोड़ने का बनाया प्लान 

infected people of Covid-19 in state :  राज्य में गुरूवार को संक्रमण के 5,218 मामले दर्ज किए थे जबकि एक मरीज की मौत हुई थी। उपचाराधीन कोविड-19 मरीजों की संख्या 25,000 को पार कर गई, जो नए रोगियों और महामारी से उबर चुके लोगों के बीच एक व्यापक अंतर को दर्शाता है। स्वास्थ्य विभाग के एक बुलेटिन में कहा गया है कि पिछले 24 घंटों में 3,752 मरीज ठीक हुए हैं, जिससे स्वस्थ हो चुके मरीजों की कुल संख्या 77,81,232 हो गई है।

यह भी पढ़े : पुलिस निरीक्षक ने महिला एएसआई को गोली मारी, उसके बाद उठाया ये बड़ा कदम, जानकर होगी बड़ी हैरानी…

infected people of Covid-19 in state :  महाराष्ट्र में उपचाराधीन मरीज बृहस्पतिवार को 24,867 से बढ़कर 25,317 हो गए। इनमें से 13,257 मरीज मुंबई में हैं, इसके बाद पड़ोस के ठाणे जिले में 5,789 और पुणे जिले में 2,741 मरीज हैं। बुलेटिन में नागपुर स्थित राष्ट्रीय पर्यावरण इंजीनियरिंग अनुसंधान संस्थान (एनईईआरआई) की ताजा रिपोर्ट के हवाले से कहा गया है कि नागपुर में बीए.5 स्वरूप से संक्रमित एक महिला का पता चला है।

यह भी पढ़े : अग्निपथ के विरोध में कांग्रेस करेगा सत्याग्रह, 90 विधानसभा क्षेत्र के लिए बनाए गए अलग-अलग प्रभारी, PCC चीफ को मिली कोंडागांव की जिम्मेदारी… 

infected people of Covid-19 in state :  कोविड-19 के खिलाफ पूर्ण टीकाकरण करा चुके 27 वर्षीय रोगी 19 जून को संक्रमित पाया गया था और उसमें हल्के लक्षण थे। रिपोर्ट में कहा गया है कि फिलहाल उसमें लक्षण नहीं हैं और वह घर पर पृथकवास में है। उसकी हालत स्थिर है। महाराष्ट्र में कोरोना वायरस संक्रमण से उबरने की दर 97.82 प्रतिशत है जबकि मृत्यु दर 1.85 तथा संक्रमण दर 9.11 प्रतिशत है।

यह भी पढ़े : कोविड-19 के Rapid Test के लिए नागरिकों को देना होगा शुल्क, इस देश की सरकार ने लिया फैसला 

infected people of Covid-19 in state : बुलेटिन में इस बात का भी उल्लेख किया गया कि मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से जिला कलेक्टरों, नगर आयुक्तों और पुलिस अधीक्षकों के साथ बैठक की और बढ़ते मामलों की पृष्ठभूमि में कोरोनावायरस की स्थिति की समीक्षा की। दैनिक कोविड-19 मामले के 5,000 का आंकड़ा पार करने के एक दिन बाद यह बैठक आयोजित की गई थी। राज्य में उपचाराधीन मरीज कुछ महीने पहले सिर्फ 626 से शुक्रवार को 25,000 से ऊपर हो गए।

read more: आईबीसी24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

 

 
Flowers