नई दिल्ली। नीति आयोग के सदस्य डॉ वीके पॉल ने सोमवार को मीडिया से बात करते हुए कहा कि यदि घर में कोई संक्रमित व्यक्ति है, तो उसे मास्क पहनना ही चाहिए, ताकि घर के अन्य लोग उसके कारण संक्रमित न हों। कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के बीच ये बयान सामने आया है।
पढ़ें- अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन कोरोना वायरस से संक्रमित, एम्स में भर्ती
It’s time people start wearing masks inside their homes as well: Govt on second wave of COVID-19
— Press Trust of India (@PTI_News) April 26, 2021
पॉल के मुताबुक ‘मैं तो यह कहूंगा कि अब समय आ गया है कि हम सामान्य तौर पर भी घर के भीतर मास्क पहनना शुरू करें। हम घर के बाहर मास्क लगाने के बारे में बात करते थे, लेकिन संक्रमण जिस तरह फैल रहा है, उसे देखते हुए यदि हम घर के भीतर किसी के भी पास बैठे हैं, तो भी हम मास्क पहनें। पॉल ने कहा, यदि घर में कोई संक्रमित व्यक्ति है, तो उस व्यक्ति को और घर में रह रहे अन्य लोगों को भी मास्क लगाना चाहिए तथा संक्रमित व्यक्ति को अलग कमरे में रखा जाना चाहिए’।
पढ़ें- कोरोना ने मचाया हाहाकार! अब गृह मंत्रालय ने राज्यों को दिया ये निर्…
उन्होंने कहा कि यदि घर में इस प्रकार की सुविधा नहीं है, तो लोगों को पृथक-वास केंद्रों में जाना चाहिए। पॉल ने कहा कि अस्पताल में भर्ती होना ही एकमात्र विकल्प नहीं है और ‘अस्पताल के बिस्तर जरूरतमंद लोगों के लिए होते हैं। वहीं, एम्स के निदेशक डॉ. रणदीप गुलेरिया ने कहा कि अस्पताल की सुविधाओं के उपयोग के लिए सामुदायिक भागीदारी अहम है और लोगों में अनावश्यक घबराहट के कारण लाभ के बजाए नुकसान हो रहा है।
पढ़ें- 4 से 8 मई के बीच चरम पर होगा कोरोना, रोजाना सामने आ सकते हैं 4 लाख ..
उन्होंने कहा कि सामान्य ऑक्सीजन स्तर और मामूली लक्षण वाले लोग भी अस्पतालों में भर्ती होना चाहते हैं, जिसके कारण वास्तव में जरूरतमंद मरीजों को अस्पतालों के बाहर इंतजार करना पड़ रहा है और उन्हें उचित उपचार नहीं मिल पा रहा।
इसरो 30 दिसंबर को स्पैडेक्स मिशन को अंजाम देगा
47 mins ago