The teacher gave such a terrible punishment to the student for not coming

स्कूल नहीं आने पर टीचर ने छात्र को दी ऐसी भयानक सजा, चार दिन तक बेहोश रहा, फिर हुआ ये

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:02 PM IST
,
Published Date: August 8, 2022 10:43 pm IST

Student faints from teacher’s punishment : बरबीघा – आजकल स्कूल से कई ऐसे मामले सामने आ रहे हैं जो होश उड़ा देने वाले हैं। अब जो मामला सामने आया है वह प्रखंड क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय का है। छात्र का एक दिन अनुपस्थित होने पर शिक्षिका ने 300 बार उठक-बैठक करने की सजा दी। बताया जा रहा है शिक्षिका के डर से बच्चा उठक-बैठक करते-करते बेहोश हो गया। इस घटना को बीते बुधवार की बताया जा रहा है और उसी दिन से बच्चा बेहोशी की हालत में अस्पताल में भर्ती है। दूसरी तरफ इस घटना को लेकर बीते रविवार को शिक्षिका के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करने के लिए बरबीघा थाने में आवेदन दिया गया है। इस मामले में बच्चे के पिता ने बताया कि बुधवार को घरेलू कारणों से उसका पुत्र  विद्यालय नहीं गया था।>*IBC24 News Channel के WHATSAPP  ग्रुप से जुड़ने के लिए  यहां CLICK करें*<<

read more : किसिंग सीन करते वक्त बेकाबू हो गए थे विनोद खन्ना, माधुरी का काटा होंठ, एक्ट्रेस ने रोते हुए कहा… 

Student faints from teacher’s punishment : उसके बाद गुरुवार को जब वह पुनः विद्यालय पहुंचा, तो अनुपस्थिति को लेकर शिक्षिका ने सजा के तौर पर उसे तीन सौ बार उठक-बैठक करने का फरमान सुना दिया। इस दौरान शिक्षिका की डर से छात्र दो सौ बार उठक-बैठक करते-करते बेहोश होकर गिर गया और बच्चे के बेहोश होते ही स्कूल में अफरा-तफरी मच गयी। इस दौरान स्थिति को भांपते हुए विद्यालय के ही अन्य शिक्षक ने छात्र को अपने कंधे पर उठाकर घर पर ले जाकर छोड़ दिया। हालाँकि इस मामले में बरबीघा थाना अध्यक्ष  ने बताया कि मंगलवार को  विद्यालय खुलते ही मामले की जांच की जायेगी।

और भी लेटेस्ट और बड़ी खबरों के लिए यहां पर क्लिक करें

 

 
Flowers