गार्गी कॉलेज में हुई घटना पर छात्राओं ने बताई आप बीती, कहा कोई गलत तरीके से छू रहा था तो कोई कर रहा था अश्लील इशारे | The students told you about the incident in Gargi College

गार्गी कॉलेज में हुई घटना पर छात्राओं ने बताई आप बीती, कहा कोई गलत तरीके से छू रहा था तो कोई कर रहा था अश्लील इशारे

गार्गी कॉलेज में हुई घटना पर छात्राओं ने बताई आप बीती, कहा कोई गलत तरीके से छू रहा था तो कोई कर रहा था अश्लील इशारे

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:48 PM IST
,
Published Date: February 10, 2020 11:16 am IST

नई दिल्ली। दिल्ली यूनिवर्सिटी के गार्गी कॉलेज में एनुअल फेस्ट के दौरान कुछ लड़कों द्वारा की गई अभद्रता का मामला अब राष्ट्रीय महिला आयोग तक पहुंच गया है। सोमवार को राष्ट्रीय महिला आयोग की टीम ने गार्गी कॉलेज का दौरा किया। वहीं कॉलेज प्रशासन ने इस मामले पर छात्रों से बात करने के लिए 1 घंटे का समय मांगा है, स्टूडेंट्स अपनी मांगे प्रशासन को सौंपी है और ऐसा बताया जा रहा है कि छात्रा इसके बाद पुलिस से शिकायत करेंगी।

ये भी पढ़ें:करोड़ों की पटरी चोरी का बड़ा खुलासा, रेल मंत्रालय ने चुप्पी साधी

छात्राओं की माने तो फेस्ट के दौरान शाम के करीब 4.30 बजे कॉलेज में लोग घुस आए, करीब 30 साल या उससे ज्यादा उम्र के लोग थे जो कॉलेज के अंदर आए थे, उनमे से कुछ लोगों ने शराब पी रखी थी, कुछ लोग गांजा पी रहे थे, लड़के शर्ट उतारकर घुम रहे थे, गंदे और अश्लील इशारे कर रहे थे, मेरे पास खड़े होकर लड़के मेरे बारे में भद्दी बातें कर रहे थे।’

ये भी पढ़ें: मनचले ने पेट्रोल डालकर महिला टीचर को जलाया, लंबे संघर्ष के बाद अस्प…

एक अन्य छात्रा ने बताया, ‘कॉलेज में डर का माहौल बन गया था, मैंने अपने दोस्त को बुलाया, मैं गेट के पास खड़े होकर उसका इंतज़ार कर रही थी, वहां भी ये लोग आ गए कोई मेरी कमर पर हाथ लगा रहा था, कोई कंधा टच कर रहा था, स्टूडेंट्स यूनियन के लोग बाहर आ गए लेकिन वो बहुत कम थे, आमतौर पर सिक्योरिटी ठीक होती लेकिन उस दिन की भीड़ के हिसाब से कम थी, ये हालत बहुत डराने वाली है।’

ये भी पढ़ें: बेरोजगार युवक ने बेटा-बेटी को मौत के घाट उतारकर की खुदकुशी, बच्चों …

गार्गी कॉलेज में हुई छेड़छाड़ के मामले का दिल्ला पुलिस स्वत संज्ञान लेते हुए अपनी तरफ से जांच शुरू कर दी है। एडिशनल डीसीपी के नेतृत्व में एक टीम इस मामले की जांच कर कर रही है। कॉलेज में पुलिस प्रिंसिपल के माध्यम से अपील करेगी कि कोई छात्रा अगर शिकायत देना चाहे तो कालेज के अंदर ही पुलिस उसकी शिकायत लेगी और कार्रवाई शुरू करेगी।

ये भी पढ़ें: शाहीन बाग प्रदर्शन मामले में सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार को भेजा …

बता दें कि 6 तारीख को कुछ लोग शराब पीकर कॉलेज में घुस आए और लड़कियों के साथ छेड़छाड़ की गई, भीड़ इतनी ज्यादा थी कि कुछ लोग दीवार फांद कर कॉलेज में दाखिल हुए। छात्रा का यह भी आरोप है कि सारी गलती कॉलेज प्रशासन की है, ज्यादा भीड़ ना हो इसके लिए कॉलेज स्टूडेंट यूनियन ने बाकायदा पास जारी किए थे, लेकिन प्रशासन ने सबको अंदर जाने की अनुमति दे दी थी, जिसके बाद ये हालात बन गए।