देहरादून साहित्य महोत्सव के छठे संस्करण में शबाना आजमी, अभिनव बिंद्रा समेत अन्य शामिल होंगे |

देहरादून साहित्य महोत्सव के छठे संस्करण में शबाना आजमी, अभिनव बिंद्रा समेत अन्य शामिल होंगे

देहरादून साहित्य महोत्सव के छठे संस्करण में शबाना आजमी, अभिनव बिंद्रा समेत अन्य शामिल होंगे

Edited By :  
Modified Date: November 7, 2024 / 04:39 PM IST
,
Published Date: November 7, 2024 4:39 pm IST

नयी दिल्ली, सात नवंबर (भाषा) देहरादून के ‘दून इंटरनेशनल स्कूल’ के ‘सिटी कैंपस’ में शुक्रवार से शुरू होने वाले देहरादून साहित्य महोत्सव (डीडीएलएफ) के छठे संस्करण में ‘साहित्य, सिनेमा, समाज’ विषय पर चर्चा के लिए विभिन्न लेखक, कवि, अभिनेता और राजनेता शामिल होंगे।

साहित्य महोत्सव में शबाना आजमी, सलमान खुर्शीद, संध्या मृदुल, रजित कपूर, त्रिनेत्रा, अभिनव बिंद्रा, इम्तियाज अली, वसीम बरेलवी और लीना यादव जैसे अन्य कलाकार शामिल होंगे।

डीडीएलएफ के संस्थापक और निर्माता सम्राट विरमानी ने एक बयान में कहा, ‘‘2017 में स्थापना के बाद से डीडीएलएफ ने विभिन्न क्षेत्रों के लेखकों, कवियों, पाठकों, आलोचकों, पत्रकारों और सांस्कृतिक क्षेत्र की प्रमुख हस्तियों को एक मंच पर लाने का काम किया है। छठे संस्करण के साथ हमारा लक्ष्य पारंपरिक साहित्य की सीमाओं से परे जाकर विभिन्न क्षेत्रों के दिग्गजों के साथ बातचीत को बढ़ावा देना है। इस साल हम देहरादून के मध्य में उत्सव आयोजित करने को लेकर रोमांचित हैं, जिससे साहित्य, सिनेमा और समाज के अनूठे संगम का अनुभव करना सभी साहित्य प्रेमियों के लिए अधिक सुलभ हो जाएगा।’’

साहित्य और सिनेमा जगत के 100 से अधिक प्रतिष्ठित अतिथियों के साथ इस महोत्सव में परिसंवाद आधारित कार्यशालाएं, पुस्तक लोकार्पण, ‘ओपन माइक’ और ‘पैनल’ चर्चाएं आयोजित की जाएंगी।

बच्चों के लिए विशेष सत्र खेल, रचनात्मकता, लेखन और भारतीय संस्कृति पर केंद्रित होंगे।

साहित्य महोत्सव की निदेशक सौम्या कुलश्रेष्ठ ने कहा, ‘‘डीडीएलएफ 2024 के लिए हमने कई तरह के सत्र तैयार किए हैं जो भाषा, दृष्टिकोण और कला के रूपों में वास्तविक विविधता को दर्शाते हैं। महोत्सव में प्रसिद्ध लेखक, कलाकार, संगीतकार और कवि हिस्सा लेंगे। महोत्सव में साहित्य और आरोग्य से लेकर संगीत, कविता और सामाजिक मुद्दों तक के विषयों की एक विस्तृत श्रृंखला को कवर किया जाएगा। विशेष रूप से इस वर्ष हम समलैंगिक प्रतिनिधित्व, समावेशिता, लैंगिक और महिला लेखकों के साथ-साथ सार्थक एवं अनुभव आधारित कार्यक्रमों पर ध्यान केंद्रित करने वाले सत्र पेश कर रहे हैं।’’

तीन दिवसीय महोत्सव में शामिल होने वाले अन्य अतिथियों में फिल्म समीक्षक अनुपमा चोपड़ा, कवि जेरी पिंटो, अभिनेता अविनाश तिवारी, गायक बीर सिंह, गीतकार जानी, फिल्म निर्माता साजिद अली, अभिनेता विनीत कुमार और हास्य अभिनेता आदित्य कुलश्रेष्ठ शामिल हैं।

महोत्सव 10 नवंबर को समाप्त होगा।

भाषा सुरभि माधव

माधव

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers