Seeing such an act of the young man, the troubled girl took a dreadful step

फैली सनसनी ! युवक की ऐसी हरकत देख परेशान युवती ने उठाया खौफनाक कदम, केस दर्ज

फैली सनसनी ! युवक की ऐसी हरकत देख परेशान युवती ने उठाया खौफनाक कदम, केस दर्ज Seeing such an act of the young man

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:22 PM IST
,
Published Date: August 24, 2022 7:43 am IST

 An Act Of The Young Man: तरनतारन। पंजाब के तरनतारन जिले के गांव जोध सिंह वाला में दीवार से कूदकर घर में घुसे युवक से परेशान होकर एक युवती द्वारा फंदा लगाकर आत्महत्या कर लेने का मामला सामने आया है। इस संबंध में सदर पट्टी थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस में दर्ज बयान में ग्राम जोध सिंह वाला निवासी अमर सिंह पुत्र गुरदयाल सिंह ने बताया कि 21 अगस्त को वह किसी जरूरी काम से वलटोहा गया था।  >>*IBC24 News Channel के WHATSAPP  ग्रुप से जुड़ने के लिए  यहां CLICK करें*<<

Read more: Guru Pushya Yog 2022: पिछले 1500 सालों का सबसे दुर्लभ गुरु पुष्य, एक साथ इन 10 योगों का बन रहा संयोग 

 An Act Of The Young Man: उसने बताया कि उसकी बहन (उम्र करीब 23 साल) घर में अकेली थी। इस बीच, हमारे पड़ोस में रहने वाले राकेश सिंह नाम का एक व्यक्ति कथित तौर पर दीवार पर चढ़कर हमारे घर में घुस गया और कथित तौर पर उसकी बहन को जबरदस्ती करने की कोशिश की।

उसकी बहन ने इसका जोरदार विरोध किया और जब वह घर वापस आया तो उक्त व्यक्ति दीवार फांद कर भाग गया। इस घटना के बाद उसकी बहन उक्त व्यक्ति से तंग आ गई और उसने फंदा लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली।

Read more: आज राष्ट्र को पीएम मोदी देंगे बड़ी सौगात, धारा 144 लागू 

 An Act Of The Young Man: उन्होंने तुरंत पुलिस में शिकायत की। इस संबंध में इंस्पेक्टर किरणपाल कौर ने बताया कि बयानों के आधार पर राकेश सिंह पुत्र हरजीत सिंह निवासी गांव जोध सिंह वाला निवासी हरजीत सिंह के खिलाफ मामला संख्या 139 धारा 306 आई.पी.सी. के तहत केस दर्ज करके आगे की कार्रवाई शुरू दी गई है।

और भी है बड़ी खबरें…

Follow Us

Follow us on your favorite platform:

 
Flowers