रियो की अगुवाई में मंत्रिमंडल नगा राजनीतिक मुद्दे पर केंद्रीय गृह मंत्री से मुलाकात करेगा |

रियो की अगुवाई में मंत्रिमंडल नगा राजनीतिक मुद्दे पर केंद्रीय गृह मंत्री से मुलाकात करेगा

रियो की अगुवाई में मंत्रिमंडल नगा राजनीतिक मुद्दे पर केंद्रीय गृह मंत्री से मुलाकात करेगा

:   Modified Date:  November 17, 2024 / 03:35 PM IST, Published Date : November 17, 2024/3:35 pm IST

कोहिमा, 17 नवंबर (भाषा) भारत सरकार के साथ नगा राजनीतिक मुद्दे के समाधान में देरी के कारण ‘नेशनल सोशलिस्ट काउंसिल ऑफ नगालिम-इसाक मुइवा’ (एनएससीएन-आईएम) द्वारा जंगलों में वापस जाने की धमकी के बाद नगालैंड के मंत्रिमंडल ने जल्द से जल्द दोनों पक्षों से मिलने का फैसला किया है। आधिकारिक सूत्रों ने रविवार को यह जानकारी दी।

सूत्रों ने बताया कि मुख्यमंत्री नेफ्यू रियो और उपमुख्यमंत्री टी आर जेलियांग तथा वाई पैटन के नेतृत्व में नगालैंड के मंत्रिमंडल का एक प्रतिनिधिमंडल नगा राजनीतिक मुद्दे के समाधान में तेजी लाने के लिए दबाव बनाने के वास्ते केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात करने के लिए सोमवार को दिल्ली रवाना होगा।

एक बयान में एनएससीएन-आईएम के महासचिव टी मुइवा ने आरोप लगाया है कि केंद्र सरकार ऐतिहासिक समझौते के प्रमुख प्रावधानों, विशेष रूप से नगा राष्ट्रीय ध्वज और संविधान को मान्यता देने से जानबूझकर इनकार कर रही है।

एनएससीएन-आईएम ने सात नवंबर को नगा राजनीतिक मुद्दे पर गतिरोध को दूर करने के लिए तीसरे पक्ष के हस्तक्षेप की मांग की थी।

सूत्रों ने कहा कि दिल्ली रवाना होने से पहले राज्य का मंत्रिमंडल विचार-विमर्श के लिए एनएससीएन-आईएम नेतृत्व से संपर्क कर रहा है।

भाषा योगेश रंजन

रंजन

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)