नई दिल्ली । राजधानी वासियों को आज भी भीषण गर्मी का कहर झेलना पड़ सकता है। पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता कमजोर पड़ते ही प्रचंड गर्मी फिर से ताव दिखा रहा है। शुक्रवार को दिल्ली के विभिन्न इलाकों में पारा 45 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंच गया है। मौसम जानकारों के मुताबिक यह सिलसिला अगले 24 घंट तक जारी रहने वाला है। यलो अलर्ट जारी करते हुए मौमस विभाग ने विभिन्न इलाकों में लू चलने की संभावना जताई है।>>*IBC24 News Channel के WhatsApp ग्रुप से जुड़ने के लिए Click करें*<<
यह भी पढ़े : Samrat Prithviraj Review: ‘पृथ्वीराज’ को एक और झटका, इस मामलें में चूक गए ‘खिलाड़ी कुमार’…
मौसम विभाग के मुताबिक, बीते 24 घंटे में अधिकतम पारा सामान्य से दो अधिक 42.9 व न्यूनतम तापमान सामान्य से तीन कम 24.8 डिग्री सेल्सियस रहा। दिन भर तेज धूप निकलने के कारण घरों से बाहर निकले लोग अधिक परेशान रहे। सूरज की तपिश से राहत पाने के लिए लोग पेड़ों की छांव तलाशते नजर आए। हवा में नमी का स्तर 12 से 65 फीसदी तक दर्ज किया गया। शाम को सूरज ढलने के बाद भी लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत नहीं मिली। मौसम विभाग ने एक दिन पहले पूर्वानुमान जारी करते हुए शुक्रवार को हल्की बारिश की संभावना जताई थी, लेकिन इसके विपरित गर्मी के तेवर तल्ख रहे।
घने कोहरे के कारण दिल्ली हवाई अड्डे पर 100 से…
2 hours agoअमृतसर पुलिस चौकी के बाहर तेज धमाका हुआ
10 hours ago