price of petrol and diesel became cheaper : नई दिल्ली। अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में आज हल्का उतार देखने को मिला। इसके असर भारत में तेल की कीमतों पर उतना देखने को नहीं मिला है। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी तल की कीमतों में बदलाव दखने को मिला है। WTI क्रूड 0.24 डॉलर गिरकर 70.40 डॉलर प्रति बैरल पर बिक रहा है। वहीं, ब्रेंट क्रूड 0.23 डॉलर की गिरावट के साथ 75.18 डॉलर प्रति बैरल पर ट्रेड कर रहा है।
Read more: गृहमंत्री अमित शाह 5 जुलाई को आएंगे रायपुर, मोदी की सभा तैयारियों की करेंगे समीक्षा
पिछले एक साल से देशभर में कीमतें काफी हद तक स्थिर हैं। देश में तेल मार्केटिंग कंपनियों ने पेट्रोल-डीजल के ताजा रेट जारी कर दिए हैं। देशभर में तेल मार्केटिंग कंपनियों ने पेट्रोल-डीजल के ताजा रेट जारी कर दिए हैं। ज्यादातर शहरों में तेल की कीमतें स्थिर हैं लेकिन पंजाब में तेल की कीमतों हलकी बढ़त देखने को मिली है।
हिमाचल प्रदेश में पेट्रोल 56 पैसे और डीजल 50 पैसे महंगा और छत्तीसगढ़ में भी पेट्रोल के दाम में 50 और डीजल का 49 पैसे की बढ़ोतरी देखने को मिली है। इसके अलावा तेलंगाना में भी पेट्रोल-डीजल के दाम में बढ़े हैं। दूसरी ओर राजस्थान में पेट्रोल 31 पैसे और डीजल 28 पैसे सस्ता हुआ। गोवा, कर्नाटक, झारखंड व हरियाणा से भी पेट्रोल-डीजल सस्ता होने की अपडेट है।