नई दिल्ली : MCD Mayor Election : दिल्ली की जनता MCD चुनाव खत्म होने के बाद से ही महपौर के पद को लेकर होने वाले चुनाव का इंतजार कर रही है। दो बार चुनाव टलने के बाद उम्मीद थी की तीसरी बार में यह चुनाव शांति पूर्ण तरीके से संपन्न हो जाएगा और दिल्ली को अपना मेयर मिल जाएगा। लेकिन इस बार भी ऐसा नहीं हुआ। दिल्ली की जनता को मेयर के लिए अभी और इंतजार करना पड़ेगा।
यह भी पढ़ें : आरक्षण विधेयक रोकने पर राज्यपाल को नोटिस, हाईकोर्ट ने दो हफ्ते के अंदर मांगा जवाब
MCD Mayor Election : दरअसल, दिल्ली के मेयर और स्थायी समिति के छह सदस्यों का चुनाव कराने को लेकर आज सोमवार को हुई सदन की तीसरी बैठक भी बेनतीजा रही। एक बार फिर हंगामे के चलते सदन की बैठक स्थगित हो गई। गौरतलब है कि मेयर चुनाव कराने की आज तीसरी कोशिश फेल हुई है। सबसे पहले छह जनवरी को हुई बैठक में भी आम आदमी पार्टी (आप) ने मनोनीत सदस्यों को सबसे पहले शपथ दिलाने पर विरोध जताया था। इसके बाद 24 जनवरी को हुई बैठक में बीजेपी और आप पार्षदों में नोक-झोंक के कारण बैठक स्थगित हो गई थी।
MCD Mayor Election : दिल्ली नगरपालिका सदन में पीठासीन अधिकारी सत्या शर्मा ने कहा, ‘‘ दिल्ली नगरपालिका के सदन की कार्यवाही अगली तारीख तक स्थगित की जाती है।’’ दिल्ली नगर निगम (MCD) सदन की कार्यवाही सोमवार को आधे घंटे की देरी के बाद पूर्वाह्न करीब साढ़े 11 बजे शुरू हुई। इसके तुरंत बाद ही शर्मा ने घोषणा की कि महापौर, उप महापौर और स्थायी समिति के सदस्यों के चुनाव एक-साथ होंगे।
यह भी पढ़ें : चिटफंड निवेशकों के लिए बड़ी खबर, सीएम बघेल ने लौटाए 2 करोड़ 56 लाख रुपए
MCD Mayor Election : शर्मा ने कहा, ‘‘ महापौर, उप महापौर और स्थायी समिति के सदस्यों के चुनाव में ‘एल्डरमैन’ वोट कर सकते हैं।’’ इस घोषणा के बाद ‘आप’ के पार्षदों ने विरोध करना शुरू कर दिया। पार्टी के नेता मुकेश गोयल ने कहा कि ‘एल्डरमैन’ वोट नहीं दे सकते। इस पर शर्मा ने कहा, ‘‘ लोगों ने आपको यहां सेवा करने के लिए भेजा है, चुनाव होने दीजिए।’’ इससे पहले घोषणा को लेकर हंगामे के बीच सदन की कार्यवाही थोड़ी देर के लिए स्थगित की गई थी। हालांकि, बाद में पीठासीन अधिकारी ने इसे अगली तारीख तक के लिए स्थगित कर दिया।
#WATCH | MCD mayor election called off for the third time after ruckus in the Delhi Civic Centre. pic.twitter.com/irCfHIoycP
— ANI (@ANI) February 6, 2023
MCD Mayor Election : दिल्ली नगर निगम अधिनियम 1957 के तहत महापौर और उप महापौर का चुनाव नगर निकाय सदन की पहली बैठक में ही हो जाना चाहिए। हालांकि नगर निकाय चुनाव हुए दो महीने का समय बीत चुका है पर अब तक शहर को नया महापौर नहीं मिला है। इससे पहले एमसीडी सदन की बैठक छह जनवरी और 24 जनवरी को दो बार बुलाई गई थी, लेकिन भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और आम आदमी पार्टी (आप) के पार्षदों के हंगामे की वजह से पीठासीन अधिकारी ने महापौर का चुनाव कराए बिना कार्यवाही स्थगित कर दी।
MCD Mayor Election : पिछले साल चार दिसंबर को संपन्न चुनाव के बाद 250 सदस्यीय निकाय के पहले सत्र में कोई कामकाज नहीं हो पाया था। दूसरे सत्र में नामांकित सदस्यों के शपथ लेने के बाद निर्वाचित पार्षदों ने शपथ ली, हालांकि इसके बाद पीठासीन अधिकारी एवं भाजपा पार्षद सत्या शर्मा ने कार्यवाही को अगली तारीख के लिए स्थगित कर दिया। एमसीडी चुनाव में ‘आप’ 134 पार्षदों के साथ सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभरी थी, जबकि भाजपा को 104 सीटों पर जीत मिली थी। कांग्रेस ने नौ सीटें जीती थीं।
Follow us on your favorite platform:
केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर महाकुंभ पहुंचे
6 hours agoभारत को जलवायु परिवर्तन से निपटने के लिए वह सब…
7 hours agoआतिशी ने एक सप्ताह में 40 लाख रुपये जुटाने का…
7 hours ago