The owner of the school hit the student's father with a hammer

स्कूल के मालिक ने छात्र के पिता को हथौड़े से मारा, दी जान से मारने की धमकी, जानिए क्या है वजह

The owner of the school hit the student's father with a hammer, threatened to kill him, know what is the reason

Edited By :   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:33 PM IST, Published Date : July 11, 2022/6:34 pm IST

(poor father not able to provide fees) गाज़ियाबाद: दिल्ली से सटे गाज़ियाबाद में एक हैरान  करने वाली खबर सामने आ रही है जिसमे एक गरीब पिता  अपने बच्चे की स्कूल कि फीस जमा करने में नकामयाब रहा । जिससे नाराज़ स्कूल के मालिक ने गरीब पर हथोड़े से वार कर दिया । मिली जानकारी के अनुसार यह पूरा मामला  दिल्ली के पास गाज़ियाबाद इलाके का है जंहा पर देवेंद्र नाम का व्यक्ति सिद्धार्थ विहार इलाके में बच्चे के साथ रहता था .।

यह भी पढ़े:ठाणे में कोविड-19 के 272 नए मामले

 सिर्फ 2800 रूपए के लिए दी जान से मरने की धमकी

( poor father not able to provide fees) अपने बच्चे को अच्छी शिक्षा देने के लिए घर के पास हौली फेथ स्कूल में भेजा करता था .जहां वो पहली क्लास का स्टूडेंट था हालांकि स्कूल थोड़ा महंगा था लेकिन हमेशा देवेंद्र वक़्त पर फीस भर दिया करता था ।लेकिन कोरोना की वजह से पैसो की कमी के चलते अपने बच्चे की बची हुई फीस जो  की 2800 थी  जमा  करने में  असमर्थ था । जिसकी वजह से आरोपित (अजय तोमर )ने देवेंद्र के साथ अभद्र भाषा का इस्तेमाल करने लगा और गुस्से  में आ कर हमला कर दिया ।

यह भी पढ़े: मातम में बदली बकरीद की खुशियां,14 लोगों की गई जान, जाने क्या है पूरा मामला…

स्कूल संचालक ने बुरी तरह से पिटा

9 poor father not able to provide fees) इस बारे में जानकारी देते हुए देवेंद्र ने कहा की वह  एक शोरूम में सफाई का काम करते हैं। जहां पर अचानक अजय तोमर (स्कूल संचालक) आया और उनसे  मारपीट करने लगा .जिसके बाद देवेंद्र को जान से मरने की धमकी भी दी । जिसके बाद आरोपित की इस हरकत के लिए पीड़ित देवेंद्र ने थाने में जा कर शिकायत  कि जंहा पर पुलिस ने इस मामले की कंप्लेंट दर्ज कर जांच चालू कर दी है ।