School Time Change. Image Source- File
भुवनेश्वर : School Time Change ओडिशा में भीषण गर्मी के कारण राज्य सरकार ने सभी स्कूलों में दो अप्रैल से सुबह की कक्षाएं शुरू करने की घोषणा की है। आपदा प्रबंधन मंत्री सुरेश पुजारी ने बुधवार को पत्रकारों से कहा कि स्कूल में परीक्षाएं 27 मार्च को समाप्त हो जाएंगी और उसके बाद दो अप्रैल से कक्षाएं शुरू होंगी। उन्होंने कहा कि गर्मियों के दौरान आंगनवाड़ी केंद्र भी सुबह सात बजे से सुबह नौ बजे तक संचालित होंगे। पुजारी ने कहा कि राज्य भर में कई स्थानों पर एक महीने पहले ही तापमान सामान्य से अधिक पहुंचना शुरू हो गया है।
School Time Change उन्होंने कहा, ‘‘बौद्ध, संबलपुर, झारसुगुड़ा, बरगढ़, बोलांगीर और सुंदरगढ़ जैसे जिलों के लोग तेज गर्मी का सामना कर रहे हैं, जबकि तटीय क्षेत्र में भी उमस भरा मौसम है। मौजूदा स्थिति को ध्यान में रखते हुए हमने विभिन्न विभागों और जिलाधिकारियों को भीषण गर्मी से निपटने के लिए अग्रिम कदम उठाने के निर्देश जारी किए हैं।’’
पुजारी ने कहा, ‘‘पिछले 10 वर्षों में 330 से अधिक लोगों की गर्मी के कारण मौत हो चुकी है। हमने अधिकारियों से गर्मी से होने वाली मौतों पर अंकुश लगाने के लिए कदम उठाने के निर्देश दिए है।’’ उन्होंने कहा कि बिजली विभाग को पूर्वाह्न 11 बजे से अपराह्न तीन बजे के बीच और रात नौ बजे से सुबह छह बजे तक बिजली कटौती से बचने के निर्देश दिए गए हैं। पिछले 24 घंटों में राज्य के पश्चिमी हिस्से में स्थित बोलांगीर शहर में अधिकतम तापमान 41.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो राज्य का सबसे गर्म स्थान रहा।