The murder of couple and maid created a stir in the capital

ट्रिपल मर्डर से दहली राजधानी! दंपती और नौकरानी की हत्या से मचा हड़कंप, 2 साल की मासूम हुई अनाथ

The murder of couple and maid created a stir in the capital ट्रिपल मर्डर से दहली राजधानी! दंपती और नौकरानी की हत्या से मचा हड़कंप

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:00 PM IST
,
Published Date: November 1, 2022 6:51 pm IST

Couple and maid murder: नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली में ट्रिपल मर्डर से इलाके में सनसनी फैल गई। दिल्ली के हरी नगर के अशोक नगर इलाके में बदमाशों ने बेखौफ होकर घर में घुसा और पति, पत्नी समेत नौकरानी को बेरहमी से मौत के घाट उतार दिया। घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है। इस वारदात में दिल्ली पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर उससे पूछताछ की जा रही है।

Read more: सुपरस्टार के साथ एक्ट्रेस ने ‘तबला’ पर लगाया जमकर ठुमका, वायरल ​वीडियो देख फैंस ने दिया ऐसा रिएक्शन 

बताया जा रहा है कि 4 मंजिला मकान में दंपति और उनकी 2 साल की बेटी थी, जोकि सोई हुई थी। सुबह साढ़े 7 बजे घर की नौकरानी सपना रोजाना की तरह घर के अंदर आई, लेकिन उसके बाद घर के अंदर उसकी भी हत्या कर दी गई।

मृतकों के नाम समीर आहूजा, उनकी पत्नी शालू और मेड सपना है। मृतक दंपती की एक दो साल की बच्ची घर में सकुशल मिली है। पुलिस के आला अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच गए हैं और पूरे हत्याकांड की तफ्तीश जारी है।

पुलिस ने किया जल्द खुलासे का दावा
Couple and maid murder: इस मामले में डीसीपी घनश्याम बंसल ने जानकारी दी है कि उन्हें सुबह तकरीबन 9.15 बजे कॉल मिली थी, जो चोरी की घटना की थी। पुलिस के जवान जब मौके पर पहुंचे तो पुलिस को घर पर तीन डेड बॉडी मिलीं, जिसमें 2 महिलाएं हैं।

Read more: टीवी की ‘अक्षरा’ का ग्लैमरस अवतार देख उड़ जाएंगे होश, वायरल तस्वीरों ने मचा दी सनसनी 

इनमें से एक समीर आहूजा और उनकी पत्नी शालू है, जबकि तीसरा शव नौकरानी सपना का है। आसपास सभी कमरों की छानबीन की गई है। कई टीम बनाई गई हैं। पुलिस जल्द से जल्द इसे वर्कआउट कर लेगी।

 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

 
Flowers