The mother of 4 children forgot everything in the love of a bachelor, were locked in the same room at midnight

कुंवारे युवक के इश्क में सब भूल गई 4 बच्चों की मां, आधी रात एक ही कमरे में थे बंद.. ग्रामीणों ने किया अब ये हाल

The mother of 4 children forgot everything in the love of a bachelor, were locked in the same room at midnight

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:22 PM IST
,
Published Date: September 28, 2021 1:05 am IST

Jharkhand news of Mother with 4 Children

साहिबगंज, झारखंड। एक विवाहित महिला से प्रेम करने वाले युवक की ग्रामीणों ने रस्‍सी से बांधकर जमकर पिटाई कर डाली।अब इसका वीडियो वायरल हो रहा है। मामला साहिबगंज स्थित राजमहल थाना क्षेत्र के सरकंडा के समीप एक गांव का है।

पढ़ें- Sarkari Naukri,सरकारी अधिकारी बनने का मौका, तुरंत करें आवेदन

जानकारी के मुताबिक, चार बच्चे की मां को एक कुंवारे युवक से प्यार हो गया। दोनों साथ में वक्‍त बिताने लगे थे। रविवार की आधी रात में महिला को प्रेमी युवक के साथ बंद कमरे में आपत्तिजनक स्थिति में देखा गया। इसके बाद ग्रामीणों ने उसे पकड़ लिया।

पढ़ें- लोकसभा की 3, विधानसभा की 30 सीटों पर 30 अक्टूबर को होंगे उपचुनाव

महिला एवं युवक के बीच तीन-चार साल से प्रेम संबंध है। घटना की सूचना मिलने पर थाना प्रभारी प्रणीत पटेल मौके पर पहुंचकर प्रेमी जोड़े को ग्रामीणों के चंगुल से मुक्त करा कर थाना ले आए।  जानकारी के अनुसार, चार बच्चे की मां को गांव के ही एक कुंवारे लड़के से मोहब्बत हो गई और दोनों एक-दूसरे से प्रेम करने लगे।

पढ़ें- इंजमाम-उल-हक की एंजियोप्लास्टी की गई, पूर्व कप्तान और दिग्गज खिलाड़ी को पड़ा है दिल का दौरा

इस घटना से उत्‍तेजित लोगों ने महिला के प्रेमी को पहले रस्सी से बांधा और फिर उसकी जमकर पिटाई कर दी. मौके पर जुटी भीड़ ने युवक को लात-घूंसे और डंडे से बेरहमी से पीटा।

पढ़ें- देश में बीते 24 घंटे में कोरोना के 18,795 नए केस, 179 की मौत, सक्रिय मरीजों की संख्या 192 दिनों में सबसे कम 

महिला के साथ भी अभद्रता करते हुए उन्‍हें पीटा। इस घटना का भीड़ में से कुछ लोगों ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया में वायरल कर दिया।

 

 

 

 
Flowers