नई दिल्ली। केंद्र सरकार के फैसले के बाद देश में जहां पेट्रोल-डीजल के रेट कम हुए हैं। इसके बावजूद कई जगहों माप से कम तेल मिलने की शिकायत से जनता परेशान है। ऐसी ही परेशानी का शिकार गुजरात सरकार के पेट्रोलियम मंत्री मुकेश पटेल हुए तो उन्होंने रातों-रात उस पंप को ही सील करवा दिया।
पढ़ें- छठ पर बुधवार को छुट्टी का ऐलान, सरकार ने जारी किए आदेश
इस विजिट के दौरान मंत्री मुकेश पटेल ने सबसे पहले अपनी कार में 4 हजार रुपए का डीजल भरवाया। लेकिन पंप के मीटर में पैसा और तेल की मात्रा साफ नहीं दिखाई दे रही थी। इस पर उन्होंने पंप के कर्मचारी से जवाब मांगा तो वह ठीक से कुछ नहीं बता पाया। इसके बाद मंत्री ने इस घपले बाजी की जानाकरी कलेक्टर को फोन करके दी. फौरन आपूर्ति विभाग के अधिकारी पहुंचे और पंप को रात में ही सील कर दिया।
पढ़ें- यहां साल में दो बार मनाई जाती है दिवाली, महीने भर चलता है उत्सव.. जानिए कैसी हो रही तैयारी
जिला प्रशासन के अधिकारियों के मुताबिक, प्रदेश के पेट्रोलियम मंत्री और ओलपाड से बीजेपी विधायक मुकेश पटेल, रविवार देर रात अपने निजी वाहन में पेट्रोल भरने के लिए अपने विधान सभा क्षेत्र स्थित नियारा पेट्रोल पंप पर पहुंचे थे। जिनके साथ ना तो पुलिस थी और ना ही कोई काफिला।
पढ़ें- कवर्धा पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल, 176 आरक्षकों का तबादला.. देखिए ट्रांसफर आदेश
क्योंकि वो औचक निरीक्षण करने गए थे। इस दौरान जब पंप संचालक से डीजल भरने को कहा। तब उसने बताया कि पंप का मीटर बंद है, क्या ऐसे ही तेल भर दूं जब इसकी शिकायत मुकेश पटेल ने पंप के मैनेजर से की तो उसने अपने कर्मचारी का बचाव करते हुए कहा कि इसका मीटर पीछे लगा है।
पंप की चोरी को पकड़ते हुए राज्य के पेट्रोलियम मंत्री मुकेश पटेल ने बताया कि उनकी कार के टैंक में पहले से डीजल भरा था और पंप की चोरी पकड़ने के लिए ही उन्होंने टैंक में क्षमता से अधिक डीजल भरने को कहा और इस तरह पंप मालिक की चोरी पकड़ी गई।
Follow us on your favorite platform:
भाजपा को वोट दिया तो मुश्किल में पड़ जाएंगे :…
7 hours ago