जम्मू-कश्मीर के गांदरबल में हुए हादसे पर उपराज्यपाल और मुख्यमंत्री ने दुख व्यक्त किया

जम्मू-कश्मीर के गांदरबल में हुए हादसे पर उपराज्यपाल और मुख्यमंत्री ने दुख व्यक्त किया

  •  
  • Publish Date - March 23, 2025 / 05:54 PM IST,
    Updated On - March 23, 2025 / 05:54 PM IST

जम्मू, 23 मार्च (भाषा) जम्मू-कश्मीर के गांदरबल जिले में रविवार को हुई सड़क दुर्घटना में चार लोगों की मौत पर उपराज्यपाल मनोज सिन्हा और मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने दुख व्यक्त किया है।

श्रीनगर-सोनमर्ग मार्ग पर बस और टैक्सी की टक्कर से हुई इस दुर्घटना में 17 लोग घायल भी हो गए।

उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने अपने शोक संदेश में कहा, ‘आज गांदरबल में हुई सड़क दुर्घटना में लोगों की मौत होने की खबर सुनकर मुझे बहुत दुख हुआ है।’

उन्होंने कहा, ‘दुख की इस घड़ी में मैं शोक संतप्त परिवारों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करता हूं और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं।’

मुख्यमंत्री अब्दुल्ला ने इस दुर्घटना में हुई मौतों पर शोक व्यक्त किया और कहा कि संबंधित अधिकारी घायलों को हर संभव सहायता प्रदान कर रहे हैं।

अब्दुल्ला ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर कहा, ‘‘गुंड कांगन के निकट राजमार्ग पर हुए दुखद सड़क हादसे से बहुत दुखी हूं, जिसमें कई लोगों की जान चली गई और कई अन्य घायल हो गए। शोक संतप्त परिवारों के प्रति मेरी गहरी संवेदना हैं। घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं। अधिकारी हर संभव सहायता प्रदान कर रहे हैं।’

भाषा

योगेश देवेंद्र

देवेंद्र