Andhra Pradesh Road Accident: मातम में बदली नई कार की खुशियां, सड़क हादसे में एक ही परिवार के चार सदस्यों की मौत

Andhra Pradesh Road Accident: नई कार की पूजा करा कर लौट रहा परिवार एक गंभीर सड़क दुर्घटना का शिकार हो गया, जिसमें चार लोगों की मौत हो गई।

  •  
  • Publish Date - December 8, 2024 / 05:36 PM IST,
    Updated On - December 8, 2024 / 05:36 PM IST

अमरावती : Andhra Pradesh Road Accident: आंध्र प्रदेश के पालनाडु जिले में नई कार खरीदने की ख़ुशी देखते ही देखते मातम में बदल गई। दरअसल, नई कार की पूजा करा कर लौट रहा परिवार एक गंभीर सड़क दुर्घटना का शिकार हो गया, जिसमें चार लोगों की मौत हो गई। वहीं इस घटना में चार अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। यह दुर्घटना आंध्र प्रदेश के पालनाडु जिले में उस समय हुई जब परिवार पड़ोसी राज्य तेलंगाना में नए एसयूवी की पूजा के बाद घर लौट रहा था। वापसी में भरमनपल्ली के पास अडांकी-नारकेटपल्ली राजमार्ग पर कार सड़क किनारे एक पेड़ से टकरा गई। उसमें आठ यात्री सवार थे।

यह भी पढ़ें : Ram mandir in sarangarh-bilaigarh: राम मंदिर निर्माण का आधार स्तंभ बनी महतारी वंदन योजना की राशि, निर्माण कार्य के लिए दिए 31 लाख रुपए 

घायलों को इलाज के लिए ले जाया गया अस्पताल

Andhra Pradesh Road Accident:  हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल पहुंचाया। शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए सरकारी अस्पताल ले जाया गया। घायलों को इलाज के लिए पिदुगुरल्ला के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उनकी पहचान यू. प्रणय, आदिलक्ष्मी, श्रीनिवास राव और कौशल्या के रूप में हुई है। मृतकों की पहचान टी. सुरेश, वनिता, योगुलु और वेंकटेश्वरलु के रूप में हुई है। वे पोट्टि श्रीरामुलु नेल्लोर जिले के कावली मंडल के सिरिपुरा के निवासी थे। पुलिस को संदेह है कि चालक को गाड़ी चलाते समय झपकी आ गई थी, जिसके कारण यह दुर्घटना हुई।

यह भी पढ़ें : Samvida Karmchari Niymitikaran: नए साल में अनियमित कर्मचारियों को मिलेगा तोहफा!.. किये जायेंगे सभी नियमित!.. शुरू हुई फ़ाइल की अदला-बदली

नई कार की पूजा करवा के लौट रहे थे सभी

Andhra Pradesh Road Accident:  वे सभी तेलंगाना के जगतियाल जिले में कोंडागट्टू अंजनेयास्वामी मंदिर से लौट रहे थे। वे अपनी नई कार की पूजा के लिए प्रसिद्ध मंदिर गए थे, जहां उन्होंने विभिन्न अनुष्ठान किए थे। जिला पुलिस अधीक्षक के. श्रीनिवास राव ने दुर्घटना स्थल का दौरा किया। उन्होंने कहा कि चालक तेज गति से वाहन चला रहा था और उसे झपकी आ गई, जिससे यह गंभीर दुर्घटना हुई. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp