Today Latest News and Live Updates
नई दिल्लीः चलिए अब नजर डालते हैं आज की बड़ी खबरों पर
रायपुर सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने लोकसभा में छत्तीसगढ़ की खनन खदानों की गंभीर स्थिति को लेकर आवाज उठाई। उन्होंने केंद्रीय खनन मंत्री का ध्यान आकर्षित करते हुए सरकार से इस मामले पर तुरंत कदम उठाने की मांग की। सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि छत्तीसगढ़ की खनन खदानों की स्थिति बेहद खराब है, और इन्हें तत्काल रिक्लेमेशन की जरूरत है। खदानों में हो रहे अव्यवस्थित खनन और पर्यावरणीय नुकसान को लेकर उन्होंने सरकार से ठोस कदम उठाने की अपील की।
उत्तर प्रदेश में लखनऊ के पारा इलाके एक सरकारी पुनर्वास केंद्र में कथित तौर पर फूड पॉयजनिंग के कारण 4 बच्चों की मौत हो गई और 20 अन्य बीमार हो गए। मंगलवार शाम को, केंद्र में रहने वाले लगभग 20 स्पेशल नीड्स वाले बच्चे अचानक बीमार होने लगे तो उन्हें लोकबंधु अस्पताल ले जाया गया। अधिकारियों ने गुरुवार को ये जानकारी दी है।
मोदी ने मोहम्मद यूनुस को लिखी चिट्ठीः Today Latest News and Live Updates भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की राह देख रहे बांग्लादेश के मुख्य सलाहकार मोहम्मद यूनुस को एक खास चिट्ठी मिली है। ये चिट्ठी प्रधानमंत्री मोदी ने बांग्लादेश के स्वतंत्रता दिवस पर लिखी है। बांग्लादेश अपना स्वतंत्रता दिवस 26 मार्च को मनाता है। यह दिन 1971 में उस ऐतिहासिक क्षण को बताता है, जब भारत की सैन्य सहायता के बदौलत बांग्लादेश पूर्वी पाकिस्तान से अलग होकर एक स्वतंत्र देश बना था। पीएम मोदी ने इस चिट्ठी में इतिहास का जिक्र किया और 1971 के बांग्लादेश मुक्ति संग्राम की अटूट भावना को भारत-बांग्लादेश के मजबूत संबंधों की नींव बताया, और सूक्ष्म रूप से बांग्लादेश को उसकी स्थापना में भारत की भूमिका की याद दिलाई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने पत्र में बांग्लादेश मुक्ति संग्राम का जिक्र उस समय किया है जब भारत के इस पड़ोसी देश में बंग बंधु शेख मुजीबुर्रहमान की विरासत को मिटाने की कोशिश की जा रही है।
शाहजहांपुर में सनसनीखेज वारदातः Today Latest News and Live Updates शाहजहांपुर में एक सनसनीखेज वारदात में युवक ने धारदार हथियार से अपने चार बच्चों का गला रेतने के बाद फंदे से लटककर आत्महत्या कर ली। पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच कर रही है। प्राथमिक जांच में युवक के मानसिक रूप से परेशान होने की बात सामने आ रही है। रोजा थाना क्षेत्र के मानपुर चचरी गांव में राजीव कठेरिया (36 वर्ष) अपनी पत्नी कांति देवी और बेटी स्मृति (13 वर्ष), कीर्ति (9 वर्ष), प्रगति (सात वर्ष) और बेटे ऋषभ (पांच वर्ष) के साथ रहता था। कांति देवी बुधवार को गांव करतोली स्थित अपने मायके चली गईं थीं। घर में राजीव और चारों बच्चे थे।
जम्मू-कश्मीर में मुठभेड़ः जम्मू-कश्मीर के कठुआ जिले (Kathua Encounter) के राजबाग थाना के अंतर्गत जुथाना के अंबा नाल में 5 संदिग्ध देखने के बाद 2 घंटे से वहां पर मुठभेड़ जारी है। बता दें कि सभी संदिग्धों को घेर लिया गया है और चारों ओर से घेराबंदी कर दी गई है। यह आंतकवादी उज्ज दरिया से सुफैन से होकर वहां पहुंचे थे।
Read More : CG News: श्रमिकों के लिए बड़ा ऐलान, आज जारी होगी राशि, श्रम मंत्री लखनलाल देवांगन खाते में करेंगे ट्रांसफर
छत्तीसगढ़ में श्रमिकों को तोहफाः छत्तीसगढ़ के श्रम मंत्री लखनलाल देवांगन आज 86,462 श्रमिकों बड़ी सौगात देंगे। मंत्री देवांगन ने आज 40 करोड़ 48 लाख रुपए की आर्थिक सहायता राशि अंतरित करेंगे। यह राशि श्रमिकों के बैंक खातों में सीधे डीबीटी (डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर) के माध्यम से भेजी जाएगी। श्रम मंत्री लखनलाल देवांगन नवा रायपुर स्थित बीओसी भवन में दोपहर 12 बजे बोर्ड की बैठक करेंगे। इसके बाद, दोपहर एक बजे श्रमिकों को आर्थिक सहायता राशि अंतरित करने की प्रक्रिया शुरू होगी। यह कार्यक्रम छत्तीसगढ़ भवन एवं अन्य सनिर्माण कर्मकार कल्याण मंडल के तहत आयोजित किया जाएगा।