जम्मू-कश्मीर : Pulwama Encounter News : जम्मू-कश्मीर के दक्षिण कश्मीर के काकपोरा के साथ सटे निहामा में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई है। निहामा में आतंकी जीस घर में छिपे हुए हैं वहां आग लग गई है। दरअसल, आतंकियों के छिपे होने की खबर मिलने के बाद सुरक्षाबलों ने तलाशी अभियान चलाया। इसी दौरान जब सुरक्षाबल तलाशी लेते हुए आगे बढ़ रहे थे तो एक जगह छिपे हुए आतंकियों ने उन पर फायर कर दिया। इसके बाद सुरक्षाबलों ने अपनी पोजीशन संभाल ली है और सुरक्षाबल और आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी है। आतंकी जिस घर में छिपे हुए थे उस घर में आग लग गई।
#WATCH | Pulwama encounter: The house in Nihama area where terrorists are trapped, caught on fire. Encounter underway. Further details awaited. #JammuAndKashmir pic.twitter.com/qLSpB2UbwD
— ANI (@ANI) June 3, 2024
Pulwama Encounter News : पुलवामा स्थित एक पुलिस अधिकारी के अनुसार, काकपोरा के साथ सटे निहामा में आतंकियों के छिपे होने की सूचना मिली थी। इसके आधार पर सेना की 50 आरआर और सीआरपीएफ के जवानों के साथ मिलकर एक अभियान चलाया गया। लेकिन तभी आतंकियों ने फायरिंग कर दी, हालांकि अभी तक कितने आतंकी हैं इसका आकलन नहीं लग पाया है। वहीं, सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच गोलीबारी चल रही है।
कश्मीर जोन पुलिस ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा कि, पुलवामा जिले के निहामा इलाके में मुठभेड़ शुरू हो गई है। पुलिस और सुरक्षा बल काम पर लगे हुए हैं।
FASTag New Rules : FASTag को लेकर आया नया नियम,…
2 hours ago