जयपुर, 21 दिसम्बर (भाषा) राजस्थान के राज्यपाल हरिभाऊ बागडे ने पशु विज्ञान के क्षेत्र में परंपरागत ज्ञान से प्रेरणा लेकर आगे बढ़ने का आह्वान किया है।
बागडे ने शनिवार को उदयपुर में राजस्थान पशु चिकित्सा एवं पशु विज्ञान विश्वविद्यालय के अंतर्गत स्थापित नवानिया महाविद्यालय में अतिथि गृह, चारदीवारी और महाविद्यालय परिसर के शिव मंदिर से जोरजी का खेड़ा तक सड़क निर्माण कार्यों का शिलान्यास किया।
आधिकारिक बयान के अनुसार बागडे ने इस अवसर पर पशुपालन से जुड़ी भारतीय संस्कृति की चर्चा करते हुए कहा कि हमारे यहां वैदिक काल से ही पशुधन संरक्षण के साथ उनके उत्पाद से अर्थव्यवस्था को सशक्त करने की सोच रही है। उन्होंने कहा कि परम्परागत ज्ञान से प्रेरणा लेकर पशु चिकित्सा और पशु विज्ञान क्षेत्र में हमें आगे बढ़ने की आवश्यकता है।
उन्होंने नई शिक्षा नीति के आलोक में ‘वेटनरी शिक्षा’ के प्रभावी प्रसार की भी आवश्यकता जताई।
बागडे ने कहा कि पशु चिकित्सा एवं पशु विज्ञान शिक्षा में राजस्थान को देशभर में अग्रणी करने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय पशु-पक्षियों की समुचित देखभाल के साथ उनके पोषण की बेहतर व्यवस्था, उनसे उत्पादित वस्तुओं के प्रभावी विपणन की प्रभावी व्यवस्था हेतु काम करें।
भाषा पृथ्वी शोभना
शोभना
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
पंजाब: नगर निकाय चुनाव के तहत अपराह्न एक बजे तक…
12 mins agoशाह के इस्तीफे की मांग को लेकर मुहिम तेज करेगी…
12 mins agoपाकिस्तान : सैन्य अदालत ने पिछले साल नौ मई को…
27 mins ago