Clash Between Herdsmen and Chinese Soldiers LAC Video: जम्मू। पूर्वी लद्दाख में एलएसी के पास एक बार फिर तनाव देखने को मिला है, लेकिन इस बार भारतीय सैनिक नहीं लद्दाखी चरवाह चीनी सैनिकों को कड़ा जवाब देते नजर आए है। जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। दरअसल चीनी सैनिकों ने अपने गांव चेहरा में मवेशियों को चरा रहे लद्दाखियों को चीनी सैनिकों ने ऐसा करने से रोका। इस पर लद्दाखी चरवाहों ने भारत माता की जय के नारे लगाकर उनका कड़ा विरोध किया।
Clash Between Herdsmen and Chinese Soldiers LAC Video: अब इस मामले में कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने वीडियो को अपने सोशल मीडिया एक्स पर वीडियो जारी कर सरकार पर जमकर निशाना साधते हुए लिखा कि 2 जनवरी को LAC के पास लद्दाख के काकजंग क्षेत्र में स्थानीय लोगों द्वारा शूट किए गए इस वीडियो में पेट्रोलिंग पॉइंट (PP) 35 और 36 के पास हुई चीनी सैनिकों और भारतीय चरवाहों के बीच हुई भिड़ंत साफ़ दिख रही है। हमारे चरवाहों के साहस को सलाम
Clash Between Herdsmen and Chinese Soldiers LAC Video: पूर्वी लद्दाख में 65 में से कम से कम 26 पेट्रोलिंग पॉइंट ऐसे हैं जहां अप्रैल-मई 2020 से भारतीय सैनिकों द्वारा गश्त नहीं की जा रही है, इनमें से कई क्षेत्रों में जहां पहले गश्त की जा रही थी, उन्हें ‘बफर ज़ोन’ में बदल दिया गया है। लेकिन भारत सरकार में सुई टपक सन्नाटा क्यों है? लाल आँखें कब तक मूँदे रहेंगे? यह देश और हमारी पराक्रमी सेना ‘कोई घुसा हुआ नहीं है’ के झूठ की कितनी और कब तक क़ीमत चुकाएगी?
Clash Between Herdsmen and Chinese Soldiers LAC Video: और इस दौरान चीन के राजनयिक RSS के मुख्यालय में मीटिंग क्यों कर रहे हैं, हम चीनी टेक्निशियन के लिये वीज़ा क्यों आसान कर रहे हैं, चीन से लगातार आयात क्यों बढ़ा रहे हैं, लद्दाख में मेजर शैतान सिंह के युद्ध स्मारक को बफर जोन में क्यों डाल रहे हैं। इस देश में लोगों को राष्ट्रप्रेम का सर्टिफिकेट बाँटने वाला मीडिया – यह हमारे लोग हैं, यह हमारी सरज़मीं है। इस पर एक सवाल तो पूछो-अप्रैल 2020 की यथावत स्थिति कब होगी?
ये भी पढ़ें- Bhopal Crime News: कलयुगी बाप ने बेटी का गला रेतकर झाड़ियों में फेंका, लेकिन सड़क पर आ खड़ी हुई मासूम, फिर…
ये भी पढ़ें- Jabalpur Sex Racket: आस्था अपार्टमेंट में चल रहा था जिस्मफरोशी का धंधा, पुलिस की संयुक्त कार्रवाई ने किया खुलासा
▪️2 जनवरी को LAC के पास लद्दाख के काकजंग क्षेत्र में स्थानीय लोगों द्वारा शूट किए गए इस वीडियो में पेट्रोलिंग पॉइंट (PP) 35 और 36 के पास हुई चीनी सैनिकों और भारतीय चरवाहों के बीच हुई भिड़ंत साफ़ दिख रही है. हमारे चरवाहों के साहस को सलाम
▪️पूर्वी लद्दाख में 65 में से कम से कम 26… pic.twitter.com/R067vtPxWv
— Supriya Shrinate (@SupriyaShrinate) January 31, 2024