government has called an all-party meeting

Monsoon Session Of Parliament : संसद के मानसून सत्र की शुरुआत से पहले सरकार ने बुलाई सर्वदलीय बैठक, इस वजह से शामिल नहीं होगी तृणमूल कांग्रेस

Monsoon Session Of Parliament : मानसून सत्र शुरू होने से पहले सरकार ने 21 जुलाई को सर्वदलीय बैठक बुलाई है। सूत्रों ने यह जानकारी दी।

Edited By :  
Modified Date: July 16, 2024 / 05:08 PM IST
,
Published Date: July 16, 2024 5:08 pm IST

नई दिल्ली : Monsoon Session Of Parliament : सोमवार से संसद का मानसून सत्र शुरू हो रहा है। मानसून सत्र शुरू होने से पहले सरकार ने 21 जुलाई को सर्वदलीय बैठक बुलाई है। सूत्रों ने यह जानकारी दी। सत्र आरंभ होने से पहले सभी दलों के सदन के नेताओं की इस पारंपरिक बैठक में पहली बार नेता प्रतिपक्ष के रूप कांग्रेस सांसद राहुल गांधी शामिल होंगे।

यह भी पढ़ें : Kamika Ekadashi 2024 Date: 30 या 31 जुलाई.. किस दिन मनाई जाएगी कामिका एकादशी? यहां देखें शुभ मुहूर्त, महत्व और पारण का समय 

बैठक में शामिल नहीं होगी तृणमूल कांग्रेस

Monsoon Session Of Parliament :  तृणमूल कांग्रेस के सूत्रों ने बताया कि, पार्टी का कोई भी प्रतिनिधि बैठक में शामिल नहीं होगा क्योंकि पार्टी 21 जुलाई को शहीद दिवस के रूप में मनाती है।तृणमूल कांग्रेस 21 जुलाई को उन 13 कांग्रेस समर्थकों की याद में शहीद दिवस मनाती है, जो 1993 में राज्य सचिवालय राइटर्स बिल्डिंग तक मार्च निकाले जाने के दौरान कोलकाता पुलिस द्वारा की गयी फायरिंग में मारे गए थे।

यह भी पढ़ें : Revised Fixed Deposit Interest Rates: 15 से 45 दिन में एफडी पर मिलेंगे 6% ब्याज.. इस बैंक ने दिया करोड़ो ग्राहकों को तोहफा.. रिवाइज किये इंट्रेस्ट रेट

हर साल 21 जुलाई को शहीद दिवस मनाती है तृणमूल कांग्रेस

Monsoon Session Of Parliament :  ममता बनर्जी उस समय कांग्रेस की युवा शाखा की प्रदेश इकाई की अध्यक्ष थीं। उन्होंने 1 जनवरी, 1998 को तृणमूल कांग्रेस के गठन के बाद भी हर साल शहीद दिवस मनाना जारी रखा। इस दिन वह एक रैली को भी संबोधित करती हैं। संसद का मानसून सत्र 22 जुलाई से शुरू होने वाला है और यह 12 अगस्त तक प्रस्तावित है। बजट 23 जुलाई को पेश किया जाएगा।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

 
Flowers