मामा से ​ही इश्क लड़ा बैठी युवती, परिजनों ने कहीं और तय कर दी शादी तो बोली- शादी करूंगी तो सिर्फ अपने लवर से | The girl sat in love with her maternal uncle, the family decided to marry elsewhere and said, I will marry only my lover.

मामा से ​ही इश्क लड़ा बैठी युवती, परिजनों ने कहीं और तय कर दी शादी तो बोली- शादी करूंगी तो सिर्फ अपने लवर से

मामा से ​ही इश्क लड़ा बैठी युवती, परिजनों ने कहीं और तय कर दी शादी तो बोली- शादी करूंगी तो सिर्फ अपने लवर से

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 07:48 PM IST
,
Published Date: April 10, 2021 4:43 pm IST

अलीगढ़: कहते हैं जब इश्क का जुनून सिर चढ़कर बोलता है तो प्रेमी-प्रेमिका सारी हदें पार कर जाते हैं। ऐसे कई मामले आपने पढ़े और देखे होंगे। आज भी एक ऐसा मामला सामने आया है। दरअसल बीएससी की पढ़ाई करने वाली एक युवती रिश्ते के मामा से दिल लगा बैठी। वहीं, जब परिजनों को प्रेस प्रसंग की बात पता चली तो कहीं और युवती की शादी तय कर दी। इस बता की जानकारी होते ही युवती ने अपने ही परिवार से बगावत कर दिया और कहने लगी कि शादी करूंगी तो सिर्फ अपने लवर से।

Read More: जिला अस्पताल में ऑक्सीजन सप्लाई में बरती लापरवाही, सिविल सर्जन ने दर्ज करवाया FIR

दरअसल मामला अलीगढ़ जिले के दादों थाना क्षेत्र के एक गांव का है, जहां रहने वाली युवती और उसकी चाचा के भाई यानि मामा के बीच प्रेम प्रसंग हो गया। दोनों के बीच लंबे समय से प्रेम प्रसंग चन रहा था। दोनों ने साथ जीने मरने की भी कसमें खा ली थी। लेकिन इसी बीच दोनों के रिश्ते की भनक परिजनों को लग गई और उन्होंने युवती की शादी कहीं और तय कर दी।

Read More: कोरोना टीकाकरण में दुनियाभर में भारत सबसे आगे, 85 दिन में 10 करोड़ लोगों का हुआ वैक्सीनेशन: स्वास्थ्य मंत्रालय

वहीं, शादी कहीं और तय होने की बात पता चलते ही युवती ने अपने ही परिजनों के खिलाफ बगावत कर दी। युवती ने अपने माता-पिता सहित परिवार के सभी लोगों से स्पष्ट करते हुए कहा कि शादी करूंगी तो सिर्फ अपने लवर से ही करूंगी। छात्रा की इस बात को सुनकर सभी उसे समझाने की कोशिश करने लगे। परिवार वालों के अलावा गांव के अन्य लोग भी युवती को समझाने पहुंचे, लेकिन युवती ने नहीं मानी और अपने लवर से ही शादी करने की जिद पर अड़ी रही।

Read More: वैक्सीनेशन के नियमों में केंद्र सरकार को करना चाहिए बदलाव, नहीं तो लगेंगे तीन साल: संसदीय सचिव विकास उपाध्याय

थाने पहुंचा मामला
घर में हंगामा होने के बाद युवती अपने परिजनों के खिलाफ थाने पहुंच गई और शिकायत कर दी। युवती ने थाने में अपने परिजनों पर आरोप लगाते हुए कहा कि मुझे मेरे परिवार के लोग जान से मार डालेंगे। इसके बाद पुलिस गांव पहुंची और युवती को समझाने की कोशिश की, लेकिन दाल नहीं गली। अंतत: पुलिस ने युवती को थाने लाया और चाइल्ड केयर संस्था को सौंप दिया।

Read More: नहीं थम रहा कोरोना, प्रदेश में आज 4986 नए संक्रमित मरीज मिले, 24 घंटे में 24 की मौत 

 
Flowers