girl said I want Raghav
नईदिल्ली। girl said I want Raghav: आने वाले कई राज्यों के चुनाव में आम आदमी पार्टी मुफ्त बिजली के वादे के साथ वोटरों को रिझा रही है। दिल्ली से आम आदमी पार्टी के विधायक राघव चड्ढा ने भी ट्विटर पर यही कोशिश की। AAP विधायक ने जब अपनी एक महिला ‘फैन’ पर मुफ्त बिजली का ‘दांव’ फेंका तो जवाब मिला- कर दी न नेताओं वाली बात।
ये भी पढ़ें: सुहागरात में दुल्हन ने किया ऐसा नाटक, फिर छत से कूदकर हो गई फरार
girl said I want Raghav : दरअसल, कीर्ति ठाकुर नाम की लड़की ने गुरुवार को ट्वीट किया कि ‘जब भी घर आओ लाइट ही नहीं होती’। इस पर AAP के समर्थक गुरदीप गुरु ने लिखा- इस बार AAP को वोट दो और 24 घंटे मुफ्त बिजली पाओ। राघव चड्ढा पर फिदा दिख रही लड़की का जवाब था- मैं राघव चाहती हूं, बिजली नहीं।
I want Raghav
Not electricity.— KIRTI THAKUR (@bawari_kudi) July 29, 2021
ये भी पढ़ें: हुक्काबारों में दबिश, देर रात 20 से ज्यादा होटल, रेस्टोरेंट्स और कैफे में कार्रवाई से हड़कंप
इस बीच शनिवार को राघव चड्ढा भी ‘मुफ्त बिजली’ के वादे के साथ हाजिर हो गए। उन्होंने लड़की को बहुत ही मजेदार जवाब दिया। चड्ढा ने लिखा, ‘मैं तो चुनाव घोषणा पत्र में नहीं हूं लेकिन मुफ्त बिजली जरूर है। केजरीवाल को वोट दीजिए और मैं वादा करता हूं कि आप 24 घंटे बिजली पाएंगी। वैसे में अपने बारे में यही वादा नहीं कर सकता :)’
Pe gyi kaleje thand ??? Hun ni krdi koi tweet tenu mein kadi .
Kro netagiri
Ho to siyast wale hi na akhirkaar .
Neta Neta hi hota hai .Jai Ram Ji Ki https://t.co/V0JjseDl17
— KIRTI THAKUR (@bawari_kudi) July 31, 2021
राघव चड्ढा के ट्वीट पर कीर्ति ठाकुर ने भी काफी मजेदार जवाब दिया। उन्होंने लिखा कि पड़ गई कलेजे पर ठंड। करो नेतागीरी, हो तो सियासत वाले ही न आखिरकार। नेता नेता ही होता है। जय राम जी की’
कोरोना टीका लगाने वालों को मुफ्त में ‘छोले-भटूरे’ दे रहा यह शख्स, पीएम मोदी ने की सराहना