The girl did love marriage by running: अंबाला। हरियाणा के अंबाला शहर में एक प्रेम जोड़े ने अपनी यूनिक प्रेम कहानी की घटना को अंजाम दिया है। दरअसल ये युवा जोड़े ने भागकर शादी रचा ली और इनके परिजन दो दिनों तक उनकी तलाश में इधर उधर भटकते रहे।
इस दौरान कहीं से कुछ पता नहीं चला तो परिजन युवती के लापता होने की शिकायत पुलिस को की, जिसके बाद पुलिस ने छानबीन कर उनके लव मैरिज का पता लगाया। इस घटना की सूचना पुलिस ने परिजनों को दी, जिसे सुनकर युवती के घरवाले भी दंग रह गए।
The girl did love marriage by running: बता दें कि 21 वर्षीय युवती विदेश जाने के लिए अंबाला कैंट के एक कोचिंग सेंटर से IELTS कर रही थी। उसके पिता कोचिंग छोड़ने के लिए रोज लेकर आते-जाते रहते थे,लेकिन 29 अक्टूबर को युवती पिता संग कोचिंग सेंटर आई और शाम तक घर नहीं पहुंची। जिसके बाद परिजन उसे दो दिन तक ढूढ़ते रहे।
इस दौरान कुछ पता नहीं चलने पर गायब होने की शिकायत पुलिस को दी। इस मामले को संज्ञान में लेते हुए पुलिस ने जांच शुरू की तो पता चला वह लव मैरिज कर ली है।
असम में कोयला खदान में फंसे एक और मजदूर का…
1 hour ago