नई दिल्ली: Ladki ka Optional Video देश की राजधानी दिल्ली से एक बेहद ही शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है। यहां एक कापसहेड़ा इलाके के फार्महाउस में एक माली ने 15 साल की किशारी का अश्लील वीडियो बनाता था। बताया जा रहा है कि माली ने किशोरी के नहाने के दौरान उसका वीडियो बनाता था। अब पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
Ladki ka Optional Video पुलिस अधिकारी ने बताया कि 15 साल की एक किशोरी सात जुलाई को नहा रही थी, उसे बाथरूम के वेंटीलेटर पर किसी की मौजूदगी का अहसास हुआ। उसने इस बारे में शोर मचाया। पुलिस को सूचित किया गया और आरोपी अनूप कुमार पुत्र नेकपाल निवासी गांव बरचट्टा सकरन, जिला सीतापुर, उत्तर प्रदेश उम्र 25 वर्ष की जांच की गई और उसके फोन पर कुछ आपत्तिजनक वीडियो पाए गए।
पुलिस के मुताबिक, आरोपी मूलरूप से सीतापुर का रहने वाला है। आरोपी से बरामद मोबाइल की जांच से पता चला कि नाबालिग के तमाम अश्लील वीडियो भी बनाए गए हैं। साथ उसके मोबाइल से कई अश्लील वीडियो बरामद हुए हैं। पुलिस ने आरोपी को 77 बीएनएस एक्ट और 12 pocso एक्ट के तहत गिरफ्तार कर लिया गया है।
बंगाल में भाजपा नेता की हत्या के मामले में वांछित…
10 hours ago