The fishes here are dying: नई दिल्ली। दिल्ली में लगातार प्रदुषण के केस बढ़ते ही जा रहे हैं। वर्तमान में प्रदुषण को लेकर गुरूग्राम का एक मुद्दा सामने आया है। जहां गुरूग्राम इलाके के नजफगढ़ नाले के किनारे बड़ी संख्या में मरी हुई मछली पाई गई है। इस मामले पर नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (एनजीटी) ने प्रदूषण नियंत्रण अधिकारियों और जिला मजिस्ट्रेट के एक संयुक्त पैनल से कार्रवाई की रिपोर्ट मांगी है।
READ MORE: इन जगहों पर हो तिल तो बहुत अमीर बनता है इंसान, किस्मत भी देती है साथ
The fishes here are dying: एनजीटी ने कहा है कि यह पता लगाने की जरूरत है कि दिल्ली के नजफगढ़ नाले में हाल ही में हुई मछलियों की मौत के लिए क्या हरियाणा के गुरुग्राम का प्रदूषण जिम्मेदार है।दरअसल नजफगढ़ नाले के किनारे बड़ी संख्या में मरी हुई मछलियां पाई गई। नजफगढ़ नाला दिल्ली का सबसे बड़ा नाला है। यह ढांसा गांव के पास दिल्ली में बहते हुए यमुना में मिल जाता है। नजफगढ़ नाले और साहिबी नदी के प्रदूषण के खिलाफ एक याचिका पर एनजीटी के अध्यक्ष न्यायमूर्ति (सेवानिवृत्त) आदर्श कुमार गोयल सुनवाई कर रहे थे। इस दौरान एनजीटी ने यह टिप्पणी की।
The fishes here are dying: एनजीटी ने कहा, चूंकि वर्तमान मामले में उठाया गया मुद्दा गुरुग्राम में प्रदूषण का है। हम सीपीसीबी, राज्य पीसीबी, आयुक्त नगर निगम, गुरुग्राम और जिला मजिस्ट्रेट, गुरुग्राम की एक संयुक्त समिति को इस पर एक रिपोर्ट पेश करने का निर्देश देते हैं।
एक महीने के भीतर नजफगढ़ नाले में सीवेज और व्यापार अपशिष्ट के निपटान की एक तथ्यात्मक और कार्रवाई रिपोर्ट प्रस्तुत की जाएं। वहीं इम मामले की अगली सुनवाई 12 सितंबर को होगी।
असम में चोरी के आरोप में दो मेडिकल छात्र और…
3 hours ago