सोमवार से शुरू होगा दिल्ली की नयी विधानसभा का पहला सत्र; पेश होंगी सीएजी रिपोर्ट |

सोमवार से शुरू होगा दिल्ली की नयी विधानसभा का पहला सत्र; पेश होंगी सीएजी रिपोर्ट

सोमवार से शुरू होगा दिल्ली की नयी विधानसभा का पहला सत्र; पेश होंगी सीएजी रिपोर्ट

Edited By :  
Modified Date: February 22, 2025 / 09:03 PM IST
,
Published Date: February 22, 2025 9:03 pm IST

नयी दिल्ली, 22 फरवरी (भाषा) दिल्ली की आठवीं विधानसभा का पहला सत्र सोमवार को शुरू होगा और नवनिर्वाचित सदस्य सुबह 11 बजे शपथ लेंगे।

विधानसभा सचिवालय की ओर से जारी बुलेटिन में यह जानकारी दी गई है।

तीन दिवसीय सत्र में सदन के अध्यक्ष और उपाध्यक्ष का चुनाव होगा और साथ ही पिछली आम आदमी पार्टी (आप) सरकार के प्रदर्शन पर नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक (सीएजी) की 14 लंबित रिपोर्ट भी पेश की जाएंगी।

भाजपा नेताओं ने कहा कि पार्टी ने वरिष्ठ विधायक विजेंद्र गुप्ता और मोहन सिंह बिष्ट को क्रमश: अध्यक्ष और उपाध्यक्ष के चुनाव के लिए नामित किया है।

विधानसभा की कार्यसूची के अनुसार, 24 फरवरी को मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता विजेंद्र गुप्ता को विधानसभा अध्यक्ष चुने जाने के लिए प्रस्ताव पेश करेंगी तथा मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा इसका समर्थन करेंगे।

गुप्ता और बिष्ट दोनों का चुनाव निश्चित माना जा रहा है क्योंकि 70 सदस्यीय विधानसभा में भाजपा के 48 विधायक हैं। 22 विधायकों वाली ‘आप’ ने अभी तक नेता प्रतिपक्ष के नाम की घोषणा नहीं की है, हालांकि पूर्व मुख्यमंत्री आतिशी और पार्टी की दिल्ली इकाई के संयोजक गोपाल राय इस पद के लिए सबसे आगे बताए जा रहे हैं।

सत्र के दूसरे दिन 25 फरवरी को उपराज्यपाल वी. के. सक्सेना सदन में अभिभाषण देंगे और सीएजी की 14 रिपोर्ट पेश की जाएंगी। इसके बाद उपराज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा होगी।

बुलेटिन में कहा गया है कि धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा तीसरे दिन 27 फरवरी को जारी रहेगी। उसी दिन उपाध्यक्ष का चुनाव होगा।

विधानसभा सचिवालय ने शुक्रवार को उपराज्यपाल के आदेश की अधिसूचना जारी की, जिसमें भाजपा विधायक अरविंदर सिंह लवली को ‘प्रोटेम स्पीकर’ नियुक्त किया गया है।

‘प्रोटेम स्पीकर’ सदन की बैठक शुरू होने से लेकर नए अध्यक्ष के चुने जाने तक अध्यक्ष के कार्यालय के कर्तव्यों का निर्वहन करेंगे। सदन के नए सदस्य ‘प्रोटेम स्पीकर’ के समक्ष शपथ लेंगे।

भाषा जोहेब रंजन

रंजन

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)