जम्मू कश्मीर में 1.48 और हरियाणा में 0.38 प्रतिशत मतदाताओं ने नोटा का विकल्प चुना |

जम्मू कश्मीर में 1.48 और हरियाणा में 0.38 प्रतिशत मतदाताओं ने नोटा का विकल्प चुना

जम्मू कश्मीर में 1.48 और हरियाणा में 0.38 प्रतिशत मतदाताओं ने नोटा का विकल्प चुना

:   Modified Date:  October 8, 2024 / 06:08 PM IST, Published Date : October 8, 2024/6:08 pm IST

नयी दिल्ली, आठ अक्टूबर (भाषा) जम्मू कश्मीर में हरियाणा की तुलना में अधिक मतदाताओं ने नोटा बटन का प्रयोग किया। निर्वाचन आयोग के नवीनतम आंकड़ों से इसका पता चला है।

हरियाणा की 90 सदस्यीय विधानसभा के लिए हुए चुनाव में दो करोड़ से अधिक मतदाताओं में से 67.90 प्रतिशत ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया था। इनमें से 0.38 प्रतिशत ने वोटिंग मशीन पर इनमें से कोई नहीं (नोटा) विकल्प का इस्तेमाल किया।

जम्मू-कश्मीर विधानसभा की 90 सीटों के लिए तीन चरणों में हुए चुनाव में कुल 63.88 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। इनमें से 1.48 प्रतिशत ने नोटा का विकल्प चुना।

आंकड़ों के अनुसार दो प्रतिशत से अधिक मतदाताओं ने नोटा विकल्प नहीं चुना। यह इस विकल्प को चुनने वाले मतदाताओं की कम होती संख्या को दर्शाता है।

इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों में नोटा का विकल्प 2013 में शुरू हुआ था।

भाषा

शुभम नरेश

नरेश

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers