Daaku Maharaaj Treiler। Image Credit: Youtube
नई दिल्ली। Daaku Maharaaj Treiler: बॉबी देओल और अब बॉलीवुड के साथ-साथ साउथ फिल्म इंडस्ट्री में भी धमाल मचाने की तैयारी कर रहे हैं। दरअसल, फिल्म ‘डाकू महाराज’ का धमाकेदार थिएट्रिकल ट्रेलर रिलीज हो चुका है। यह फिल्म 12 जनवरी 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है। फिल्म का लेखन और निर्देशन बॉबी कोल्ली ने किया है। इसे सिथारा एंटरटेनमेंट्स और फॉर्च्यून फोर सिनेमा के बैनर तले बनाया गया है, जबकि श्रीकारा स्टूडियोज इसे प्रस्तुत कर रहा है। फिल्म के निर्माता सूर्यदेव नागा वामसी और साई सौजन्या हैं।
‘डाकू महाराज’ में एनबीके मुख्य भूमिका में नजर आएंगे, जबकि उनके साथ बॉबी देओल, प्रज्ञा जैसवाल, श्रद्धा श्रीनाथ और चंदिनी चौधरी भी अहम किरदार निभा रहे हैं। इस फिल्म का संगीत तमन्ना एस ने तैयार किया है, जो पहले से ही दर्शकों के बीच काफी चर्चा में है।ट्रेलर में शानदार एक्शन, रोमांचक ड्रामा और दमदार संवाद देखने को मिले हैं। फिल्म की कहानी और उसका प्रस्तुतिकरण दर्शकों को सिनेमाघरों तक खींचने का पूरा वादा करता है। एनबीके और बॉबी देओल की जोड़ी पहली बार बड़े पर्दे पर नजर आएगी, और उनकी ऑनस्क्रीन केमिस्ट्री ने ट्रेलर में ही धमाल मचा दिया है।
Daaku Maharaaj Treiler: ‘डाकू महाराज’ को भव्य सेट्स, दमदार एक्शन सीक्वेंस और थमन एस के संगीत से सजाया गया है। यह फिल्म एक्शन और थ्रिल के शौकीन दर्शकों के लिए परफेक्ट एंटरटेनमेंट साबित हो सकती है। ट्रेलर को सोशल मीडिया पर जबरदस्त प्रतिक्रिया मिल रही है और यह फिल्म 2025 की सबसे बड़ी रिलीज में से एक मानी जा रही है। अगर आप एक्शन, ड्रामा और मनोरंजन का डोज़ चाहते हैं, तो ‘डाकू महाराज’ आपके लिए जरूर देखने लायक फिल्म होगी।