Bihar Road Accident
अहमदाबाद : Gujarat Road Accident News :देश में आज के समय में कई भीषण सड़क हादसे हो रहे हैं। इन हादसों में कई लोग अपनी जान गंवा रहे है। कई हादसे ऐसे भी होते हैं, जिनमे पूरा परिवार ही खत्म हो जाता है। ऐसे ही एक सड़क हादसे की खबर निकलकर सामने आई है। इसमें एक पूरा परिवार ख़त्म हो गया। इस हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए संतालपुर के एक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भेजा गया।
Gujarat Road Accident News : मिली जानकारी के अनुसार, यह भीषण सड़क हादसा गुजरात के पाटन जिले में हुआ है। यहां संतालपुर तालुका में फंगली गांव के पास सुबह करीब साढ़े छह बजे हुए सड़क हादसे में एक पूरा परिवार एक झटके में खत्म हो गया। पुलिस उपाधीक्षक हरदेवसिंह वाघेला ने बताया कि इस घटना में कार पानी से भरे गड्ढे में गिर गई और इस हादसे में पति पत्नी और दोनों बच्चों की मौत हो गई। मृतक परिवार फंगली के ही रहने वाले थे। मरने वाले दोनों बच्चों में एक लड़का और एक लड़की थे जिनकी उम्र 12 से 15 साल के बीच बताई जा रही है।
बताया जा रहा है कि कार एक जंगली सूअर से टकराने के बाद पानी से भरे गड्ढे में गिरी थी। वाघेला ने बताया कि परिवार कच्छ जिले में एक शादी समारोह में शामिल होने जा रहा था, तभी जंगली सूअर उनके रास्ते में आ गया। कार चला रहे व्यक्ति ने सूअर से टक्कर होने के बाद कंट्रोल खो दिया और कार पानी से भरे गड्डे में जा गिरी जिसमें डूबकर चारों लोगों की मौत हो गई।
Gujarat Road Accident News : कुछ स्थानीय लोगों ने हादसे की जानकारी पुलिस को दी। उन्होंने बताया कि मृतकों के शवों को बाद में बाहर निकाला गया और पोस्टमार्टम के लिए संतालपुर के एक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भेजा गया। पुलिस ने बताया कि जाहिर तौर पर चारों पीड़ितों की मौत डूबने से हुई, लेकिन सटीक कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट में पता चलेगा।