The elder was sitting outside the house in the evening, the leopard was ambushed behind.. Video of the attack went viral

शाम के वक्त घर के बाहर बैठी थी बुजुर्ग, पीछे घात लगाए बैठा था तेंदुआ.. हमले का वीडियो वायरल

The elder was sitting outside the house in the evening, the leopard was ambushed behind.. Video of the attack went viral

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 07:47 PM IST
,
Published Date: October 1, 2021 11:32 am IST

मुंबई। सोशल मीडिया पर मुंबई का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें तेंदुआ शाम के वक्त एक अधेड़ उम्र की महिला पर हमला करता दिख रहा है। रिपोर्ट्स के अनुसार, यह चौंकाने वाली घटना आरे  इलाके में शाम के करीब 7 बजकर 45 मिनट पर हुई।

पढ़ें- सुकन्या समृद्धि, पीपीएफ जैसी योजनाओं पर सरकार का फैसला आया, ब्याज दरों में क्या किया गया बदलाव.. जानिए 

पढ़ें- देश में जून से सितंबर तक हुई ‘सामान्य’ वर्षा, 1960 के बाद देर से लौट रहा मानसून

वायरल क्लिप में देखा जा सकता है कि शाम के वक्त एक अधेड़ उम्र की महिला घर के बाहर बैठी है। पास ही उसकी बैसाखी रखी है। उसके पीछे की तरफ दो आंखें चमक रही हैं। महिला को जरा भी आभास नहीं होता कि एक तेंदुआ घात लगाए बैठा है।

पढ़ें- स्कूल के अंदर ताबड़तोड़ फायरिंग, 1 छात्र गंभीर रूप से घायल.. घटना के बाद स्कूल को किया गया बंद

वो दबे पांव आगे बढ़ता है और महिला पर धावा बोल देता है। ऐसे में महिला तुरंत पास रखी बैसाखी को उठाकर तेंदुए पर वार करती हैं। लेकिन तेंदुआ तब भी हमला जारी रखता है। हालांकि, अंत में महिला जैसे-तैसे उसे भगाने में कामयाब रहती है। सीसीटीवी के अनुसार यह घटना 29 सितंबर को शाम के लगभग 7:45 हुई

पढ़ें- देश में 196 दिनों में कोरोना के सक्रिय मरीज सबसे कम, 26, 727 नए केस

हालांकि, महिला ने ऐसी खतरनाक परिस्थिति में हिम्मत से काम लिया और अकेले ही तेंदुए का मुकाबला कर उसे भगाने पर मजबूर कर दिया। खैर, इस झड़प में महिला को कुछ गंभीर चोटें आई हैं।

 

 

 
Flowers